Congress Resignation News: कांग्रेस के सबसे फायरब्रांड प्रवक्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, टीवी डिबेट में सुधांशु त्रिवेदी से होता था सामना

  •  
  • Publish Date - April 4, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - April 4, 2024 / 10:16 AM IST

Gaurav Vallabh resigned from all Congress posts: जयपुर: लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। महज एक पखवाड़े बाद ही पहले चरण का मतदान भी होना हैं बावजूद इस बीच कांग्रेस नेताओं का पार्टी से मोहभंग का सिलसिला जारी हैं। कल ही बॉक्सर से राजनीतिज्ञ बने विजेंदर सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर लिया था तो खबर हैं की कांग्रेस के सबसे फायरब्रांड प्रवक्ता और टीवी डिबेट में मजबूती से पार्टी का पक्ष रखें वाले नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हैं।

Y+ Security Latest News: मोदी सरकार ने बढ़ाई INDIA गठबंधन के इस बड़े नेता की सुरक्षा, अब रहेंगे वाई+ घेरे में, आदेश जारी

Gaurav Vallabh resigned from all Congress posts: गौरव वल्लभ ने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया हैं। साथ ही अपने एक्स अकाउंट से इस मसले पर ट्वीट भी किया हैं। गौरव वल्लभ ने लिखा हैं “कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp