नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पार्टी के पूर्व फायरब्रांड प्रवक्ता ने अपनी पूर्व पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली हैं। (Gaurav Vallabh made a sharp attack on Congress) गौरव वल्लभ ने सिलसिलेवार तरीके से बताया हैं कि आखिर चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह क्या हैं। इस दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं को भी निशाने पर लिया और पार्टी के भीतर उनके काम करने के तरीके पर गंभीर सवाल उठायें।
न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में गौरव वल्लभ ने कहा कि वह पार्टी से तब से जुड़े हैं जब इनके 42 सांसद थे। आज कांग्रेस का घोषणा पत्र पिछले तीन दशक से एक ही आदमी बना रहा हैं। जिन नेताओं की हैसियत क्लॉस मॉनिटर का चुनाव जीतने की नहीं हैं वह कांग्रेस को चला रहे हैं। (Gaurav Vallabh made a sharp attack on Congress) गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस के भीतर युवाओं और नए लोगों को बढ़ने का मौक़ा नहीं मिलता। उन्होंने साफ़ किया कि सनातन के खिलाफ वह नहीं जा सकते। वह उन पापियों के साथ नहीं जा सकते जिन्होंने राम मंदिर का न्यौता ठुकरा दिया हो। आप भी सुनें पूरी बातचीत..
#WATCH | BJP leader Gouarab Vallabh, says “…The manifesto of Congress party is being prepared by the same person for the last 30 years, if his ideas had strength then the Congress would not come to 42 to 52 (seats). When I was studying in college, he used to defend the party on… pic.twitter.com/VQmThc3iGW
— ANI (@ANI) April 7, 2024
gourav vallabh wikipedia,
gourav vallabh upsc rank,
gourav vallabh birthplace,
gourav vallabh research interests,
gourav vallabh date of birth,
gourav vallabh instagram,
gourav vallabh father name,
gourav vallabh facebook,