रायपुरः Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Voting लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान होगा। इनमें छत्तीसगढ़ की तीन सीटें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव भी शामिल है। निर्वाचन आयोग ने यहां पोलिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी कतार लग रही है।
Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Voting महासमुंद लोकसभा सीट अंतर्गत एक आदर्श मतदान बनाया गया है। इसे शानदार ढंग से इस मतदान केंद्र को शादी के पंडाल की तरह तैयार किया गया है। एंट्री गेट पर फूलों का झूमर लगाया गया है। अंदर मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियां लगी है । बगल के काउंटर पर रसना और ठंडे पानी का व्यवस्था की गई है। 8 बड़े-बड़े कुलर वोटर के लिए लगाए गए हैं। जगह-जगह सेल्फी पॉइंट है। फूलों और पौधों के गमले से पूरे पंडाल को सजाया गया है। कोई बुजुर्ग मतदाता आ जाए उसके लिए व्हीलचेयर रखा गया है । प्राथमिक चिकित्सा के लिए अलग से काउंटर तैयार किया गया है । पूरे पंडाल या यूं कहे मतदान केंद्र में कालीन बिछाया हुआ है।
Read More : 4 ग्रहों के महगोचर से चमकेगा इन पांच राशिवालों का भाग्य, करियर में ग्रोथ के साथ होगा धनलाभ