अनंतपुर: देश में इस साल अप्रेल, मई महीने में लोकसभा के चुनाव संभावित हैं। इस आम चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। जिन राज्यों में विस चुनाव होने हैं उनमे आंध्र-प्रदेश भी हैं। जाहिर हैं राजनीतिक पार्टिया केंद्र से जुड़ी योजनाओं के साथ राज्य के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं कर रही हैं।
Narmadapuram Me Gire Ole: नर्मदापुरम जिले में जमकर गिले ओले, किसानों की खड़ी फसल हुई खराब
फिलहाल भाजपा राज्यों और केंद्र में “मोदी की गारंटी” के नाम पर अपने वादों को जनता के सामने रख रही हैं। इसकी काट में कांग्रेस ने भी “कांग्रेस की गारंटी” का कार्ड खेला हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने आंध्र में चुनाव प्रचार के दौरान ‘कांग्रेस के गारंटी’ का जिक्र किया हैं। अनंतपुर में हुई जनसभा में खरगे ने अपने चुनाव अभियान के दौरान आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए पार्टी की गारंटी के रूप में, प्रत्येक गरीब परिवार को प्रति माह 5,000 रुपये की इंदिराम्मा यूनिवर्सल बेसिक इनकम सहायता देने की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा, “हम आपको गारंटी दे रहे हैं। यह मोदी की गारंटी की तरह नहीं है। यह कांग्रेस की गारंटी है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऐसे वादों के साथ कांग्रेस आंध्र की सत्ता में वापसी करती हैं या फिर मतदाताओं का भरोसा राष्ट्रीय पार्टियों के बजाए क्षेत्रीय दलों पर ही बरकरार रहेगा?
#WATCH अनंतपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने चुनाव अभियान के दौरान आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए पार्टी की गारंटी के रूप में, प्रत्येक गरीब परिवार को प्रति माह 5,000 रुपये की इंदिराम्मा यूनिवर्सल बेसिक इनकम सहायता देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, “हम आपको गारंटी दे… pic.twitter.com/iSDcYapJiE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024