Free Body Checkup In Noida: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। वोट करने के लिए जहां राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी मतदाताओं से अपील कर ही रहे हैं। इस दिन मतदान को बढ़ावा देने ग्रेटर नोएडा के कई संस्थान लुभावनी स्कीम ऑफर की है। वोटिंग के दिन नोएडा के फेलिक्स अस्पताल ने फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दे रहा है।
वहीं नोएडा के फेलिक्स अस्पताल ने वोटरों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए मजेदार ऑफर निकाला है। शुक्रवार को चुनाव में वोटिंग करने वाले लोग सिर्फ अपनी उंगली पर लगी नीली स्याही दिखाकर अस्पताल में फुल बॉडी चेकअप एकदम मुफ्त करा सकते हैं। अस्पताल प्रबंधन ने ये ऐलान किया है कि वोट डालने वाले मतदाताओं को 5 दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकअप की सुविधा मिलेगी।
मिलेगी चिकित्सयी परामर्श की सुविधा
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मतदान के बाद अस्पताल में नीली श्याही का निशान दिखने पर मतदाताओं को फ्री फुल बॉडी चेकअप की सुविधा मिलेगी। इसमें कोई भी मतदाता नीली स्याही दिखा कर अगले पांच दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकउप का लाभ उठा सकता है। फेलिक्स अस्पताल में यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल तक मिलेगी। इसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर, हृदय जांच के अलावा चिकित्सयी परामर्श की सुविधा भी मिलेगी।
मरीजों को दी सलाह
Free Body Checkup In Noida: डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखें। गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। सभी चिकित्सकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। इसके मतदान के एक दिन पहले अस्पताल में पर्चे व बैनर लगाए गए हैं।