रायपुर: कभी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रही कुमारी शैलजा भाजपा पर बेहद मुखर हुआ करती थी। उन्होंने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ आक्रामक तरीके से प्रचार भी किया था। (Former Congressman will campaign against Kumari Selja) उन्होंने कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत भी झोंक दी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने सरकार तो गंवाई ही उलटे कांग्रेस के ही कई नेता ने कुमारी शैलजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी की हार के लिए प्रभारी कुमारी शैलजा को ही जिम्मेदार ठहराया था। हालाँकि नतीजों के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई और फिर सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस का प्रभार सौंपा गया। इस तरह देखा जाये तो कुमारी शैलजा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ एक बड़ी लॉबी हैं। सत्ताधारी भाजपा अब इस लॉबी का इस्तेमाल करने जा रही हैं। कुमारी शैलजा के कार्यशैली से नाराज रहे नेताओं को उनके खिलाफ इस्तेमाल की रणनीति अपनाई जा रही हैं।
दरअसल भाजपा ने कांग्रेस के 11 पूर्व नेताओं की एक टीम तैयार की है। ये वो नेता हैं जो विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इनमें ज्यादातर वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने कुमारी शैलजा के कामकाज पर सवाल उठाये थे। खासकर टिकट वितरण को लेकर। अब इन 11 नेताओं के टीम को भाजपा हरियाणा भेजने जा रही हैं। ये सभी सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी शैलजा के खिलाफ चुनावी प्रचार करेंगे। (Former Congressman will campaign against Kumari Selja) भाजपा ने इस टीम को “टीम 11” का नाम दिया हैं। बीजेपी ने इस टीम में जिन नेताओं को शामिल किया हैं उनकी लिस्ट भी जारी की है।
हरियाणा जाकर कुमारी शैलजा की घेरेबंदी करने वाले पूर्व कांग्रेस नेताओं में कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, डॉ चुलेश्वर चंद्राकर, अर्जुन सिंह, अलोक पांडेय, उषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनीता रावते और तुलसी साहू के नाम शामिल है।