Home » Lok Sabha Chunav » Ex CM MP Candidates Names These 17 former Chief Ministers also tried their luck... Know who got the Delhi ticket and who lost
Ex CM MP Candidates: इन 17 पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भी आजमाई किस्मत.. जानें किसे मिली दिल्ली की टिकट और किसे मिली शिकस्त
बेलगामः कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार जगदीश शेट्टार जीत गए हैं। उन्हें 7।62 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। कांग्रेस के मृणाल हेब्बालकर को उन्होंने 1.78 लाख वोटों से हरा दिया है।
Publish Date - June 5, 2024 / 02:30 PM IST,
Updated On - June 5, 2024 / 02:30 PM IST
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार देश और विदेश से बधाइयां मिल रही हैं। भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने नुकसान के बावजूद बहुमत के आंकड़ों को छू लिया हैं। एनडीए ने 292 सीटों पर जीत हासिल की हैं। वही उनके विपक्षी गठबंधन को 233 सीटों से संतोष करना पड़ा हैं।
Ex CM MP Candidates Names
बताया जा रहा हैं कि तीन दिन बाद यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले 7 जून को राजग के सभी सांसदों की बैठक भी दिल्ली में होगी। भाजाप के साथ उनके मुख्य सहयोगी के तौर पर जनता दल यूनाइटेड और तेलगु देशम पार्टी शामिल हैं।
बहरहाल इससे इतर हम बात कर रहे उन पूर्व मुख्यमंत्रियों की जिन्होंने सांसद बनने इस बार किस्मत आजमाई। हम जानेंगे इनमें कितनो को जीत मिली और किन पूर्व सीएम को हार का सामना करना पड़ा।
अरुणाचल वेस्टः इस सीट से अरुणाचल के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार नबाम टुकी बीजेपी उम्मीदवार किरेन रिजिजू से हार गए हैं। किरेन रिजिजू 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं।
जालंधरः पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को हराया।
राजनंदगांवः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल राजनंदगांव से हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडे ने उन्हें 44 हजार 411 वोटों से हराया।
करनालः इस साल मार्च में ही हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे मनोहर लाल खट्टर 2.32 लाख वोटों से जीत हैं। कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा दूसरे नंबर पर रहे।
डिब्रूगढ़ः बीजेपी नेता और असम के सीएम रहे सर्बानंद सोनोवाल 2.79 लाख वोटों से जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर असम जातीय परिषद के उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई हैं।
अनंतनाग-राजौरीः जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती 2.81 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हार गईं हैं। यहां से पहले नंबर पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद हैं, जिन्हें 5।21 लाख वोट मिले हैं।
बेलगामः कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार जगदीश शेट्टार जीत गए हैं। उन्हें 7.62 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। कांग्रेस के मृणाल हेब्बालकर को उन्होंने 1।78 लाख वोटों से हरा दिया है।
बारामूलाः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हार गए हैं। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख ने हरा दिया है।
खूंटीः बीजेपी उम्मीदवार और झारखंड के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन मुंडा लगभग डेढ़ लाख वोटों से हार गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार काली चरण मुंडा को 5.11 लाख से ज्यादा वोट मिले, जबकि मुंडा को 3,61 लाख वोट मिले।
राजगढ़ः एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 1.46 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए। बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर पहले नंबर पर रहे, जिन्हें 7.58 लाख वोट मिले।
रत्नागिरी-सिंधुदुर्गः महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे 47,858 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट से शिवसेना (ठाकरे गुट) के उम्मीदवार विनायक राउत दूसरे नंबर पर रहे।
हावेरीः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने 43,513 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। उन्हें 7.05 लाख वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के आनंदस्वामी को 6.62 लाख वोट मिले हैं।
कन्नौजः उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 1.70 लाख वोटों से जीत गए हैं। बीजेपी के सुब्रत पाठक दूसरे नंबर पर रहे।
मांड्याः कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी 2।84 लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वेंकटरमाने गौड़ा हैं, जिन्हें 5.67 लाख वोट मिले हैं।
विदिशाः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ रहे हैं। वो 8.21 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानू शर्मा को 2.95 लाख तो शिवराज को 11.16 लाख वोट मिले हैं।
त्रिपुरा पश्चिमः त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बिप्लव कुमार देव 6.11 लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा रहे।
हरिद्वारः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत 1.64 लाख वोटों से जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत रहे।