रायपुरः लोकसभा चुनाव के चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं। जनता के मूल मुद्दे दरकिनार होते दिख रहे हैं। चुनावी लड़ाई हिंदू-मुसलमान और निजी हमलों की ओर शिफ्ट होती जा रही है। अब ते मंचों से मर्यादा टूट रही है। कोई किसी को रावण बुलाकर संबोधित कर रहा है तो कोई खुलेआम गर्दन काटने की धमकी दे रहा है।
वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन चुनावी माहौल में कुछ इतना बहक गए कि एक कार्यक्रम में गर्दन काटने की बात कह डाली। बीजेपी विधायक का ये बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो 24 अप्रैल का बताया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव र हिंदू युवा मंच के एक कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल रिकेश सेन ने जनता से कहा कि जो राम को लाए हैं। उन्हें फिर लाना है, फिर मंच से धर्मांतरण करने वालों के लिए गर्दन काटने की धमकी दे डाली।
बीजेपी विधायक का बयान वायरल होने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है। एक तरफ बीजेपी रिकेश सेन के बयान को निजी बताकर पल्ला झाड़ रही है। तो कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने को कहा है वैसे धमकी वाली जुबान और ऐसे बोल जो मर्यादा लांघने वाले हों आखिरकार चुनावी माहौल में बार-बार सुनने को मिल रहे हैं। एक दिन पहले भिलाई महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी, जिसपर बीजेपी की तरफ भी जवाब आया कि बौखलाहट में कांग्रेस अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
Read More : कॉल सेंटर में चल रहा था ऐसा काम, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, तीन लोगों को दबोचा
बहरहाल इस बार 7 फेज में चुनाव होने हैं, अभी सिर्फ 2 ही चरण हुआ है, लेकिन तनाव इस क़दर बढ़ने लगा है। पारा इस तरह गर्म होने लगा है कि इस गर्मागर्मी में जुबान काबू में नहीं रह पा रही। ऐसे में सवाल उठता है कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा, मंचों से सियासी मर्यादा आगे भी टूटती रहेगी।