Congress Samajwadi party Alliance for Lok sabha election 2024 | INDI Alliance Latest News: आख़िरकार कांग्रेस और इस पार्टी का तय हुआ गठबंधन एजेंडा.. बवाल न हो इसलिए एक जैसा ही बयान जारी करेंगे दोनों पार्टी के नेता.. | UP Election 2024 Full Schedual

INDI Alliance Latest News: आख़िरकार कांग्रेस और इस पार्टी का तय हुआ गठबंधन एजेंडा.. बवाल न हो इसलिए एक जैसा ही बयान जारी करेंगे दोनों पार्टी के नेता..

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2024 / 12:16 PM IST
,
Published Date: March 19, 2024 12:12 pm IST

लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही कांग्रेस अब छोटे दलों के साथ सीट शेयरिंग जैसे मसलों को सुलझाने में जुटी हुई हैं। (Congress Samajwadi party Alliance for Lok sabha election 2024) बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहाँ कांग्रेस और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का एजेंडा तय हो गया हैं। दोनों पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नियम तय कर लिए हैं। इसके तहत कमेटियों का गठन, बयान और पीसी के लिए भी मापदंड तय किये गए हैं।

Kota Student Kidnapping: कोटा में NEET की कोचिंग कर रही छात्रा का अपहरण.. मांगी गई 30 लाख रुपये की फिरौती, इस हालत में बेटी का फोटो भी भेजा..

UP Election 2024 Full Schedual

तैयार होगा वार रूम

जानकारी के मुताबिक यह तय हुआ हैं कि समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता कांग्रेस के वॉर रूम में बैठेंगे और कांग्रेस के दो सीनियर लीडर सपा के वार रूम में बैठेंगे। इसी तरह दोनों दलों के पांच-पांच सीनियर नेताओं की एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनेगी। यह समन्वय समिति प्रदेश स्तर की होगी प्रत्येक लोकसभा में एक समाजवादी पार्टी और एक कांग्रेस के नेता मिलकर कोऑर्डिनेटर होंगे।

INDI Alliance Latest News

एक जैसे बयान

गठबंधन एजेंडे के तहत यह भी तय हुआ हैं कि सपा और कांग्रेस के मीडिया के लिए एक टीम बनेगी और दोनों पार्टी के प्रवक्ता एक ही लाइन पर बयान जारी करेंगे। यूपी के 80 लोकसभा में हर जिले में सपा और कांग्रेस एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। (Congress Samajwadi party Alliance for Lok sabha election 2024) जिला स्तर पर भी सपा और कांग्रेस के एक-एक नेता कोआर्डिनेशन समिति में शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के नाम से बनेगी कोऑर्डिनेशन कमेटी।

CG Weather Update : राजधानी रायपुर में शुरू हुई तेज बारिश, इन जिलों में छाए घने बादल, मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

कब हैं चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इलेक्शन कमीशन ने बीते शनिवार को देश में आम चुनाव की तारीखों का एलान किया था। पूरे देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे जबकि नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

यूपी का चुनावी कार्यक्रम, किस सीट पर कब मतदान?

19 अप्रैल (पहला चरण): सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

26 अप्रैल (दूसरा चरण): अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

7 मई (तीसरा चरण): संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओंला, बरेली

13 मई (चौथा चरण): शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच

20 मई (पांचवा चरण): मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा

25 मई (छठा चरण): सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

1 जून (सातवां चरण): महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp