Congress raised serious questions on BJP's manifesto

BJP Ghoshana Patra 2024: भाजपा के घोषणापत्र पर कांग्रेस का हमला.. कहा, ‘देश अब नहीं करेगी उनके मेनिफेस्टो पर भरोसा’.. पूछे ये बड़े सवाल..

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2024 / 01:12 PM IST
,
Published Date: April 14, 2024 1:12 pm IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को जारी अपने चुनाव घोषणापत्र पर भारतीय जनता पार्टी (Congress raised serious questions on BJP’s manifesto) पर निशाना साधा है साथ ही उनपर सरकार में रहते कुछ भी बड़ा नहीं करने का आरोप लगाया है, जिससे देश के युवाओं और किसानों को फायदा हो। संवाददाताओं से बात करते हुए यहां खड़गे ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र पर ‘भरोसा’ नहीं किया जा सकता.

बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र एक टैगलाइन-‘मोदी की गारंटी 2024’ के साथ जारी किया। घोषणापत्र – ‘संकल्प पत्र’ – महिला सशक्तीकरण और युवाओं और गरीबों के उत्थान पर केंद्रित है। घोषणापत्र का लक्ष्य GYAN है – जो कि योजना है ‘गरीब’ (गरीब), ‘युवा’ (युवा), ‘अन्नदाता’ (किसान), और ‘नारी’ (महिलाएं)। यह भारत को समृद्ध बनाने, उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और विकास को बढ़ावा देने पर भी फोकस है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भाजपा से सवाल किया कि ‘आम आदमी महंगाई के बोझ तले क्यों दब रहा है।’

BJP Sankalpa Patra 2024: महिलाओं के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, तीन करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी

“लोग यह जानना चाहते हैं कि आम आदमी महंगाई के बोझ तले क्यों दब रहा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि मनरेगा का बजट, जो ग्रामीण संकट का संकेतक है, पिछले दिनों 33,000 करोड़ से बढ़कर लगभग 90,000 करोड़ हो गया है। इसलिए जमीनी स्तर पर वास्तविक मुद्दे हैं जो लोगों को परेशान कर रहे हैं। यह एनडीए-भाजपा के लिए चुनावी हार में तब्दील होने जा रहा है।”

इसी तरह पार्टी चीफ खरगे ने भी भाजपा पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा, ”उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा था कि वह किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। उन्होंने कहा था कि वह एमएसपी बढ़ाएंगे और कानूनी गारंटी देंगे – (Congress raised serious questions on BJP’s manifesto) यही गारंटी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया.” खड़गे ने कहा, ”देश के सभी लोगों को फायदा होगा। युवा रोजगार की तलाश में हैं। उन्हें महंगाई, बेरोजगारी की कोई चिंता नहीं है।” उन्होंने कहा, “उनके घोषणापत्र पर दोबारा भरोसा करना सही नहीं होगा। इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं है।”

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers