Congress leader Gaurav Vallabh joins BJP

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ BJP में शामिल, भाजपा नेता ने बताई कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने की वजह!

Congress leader Gaurav Vallabh joins BJP: कांग्रेस के लोग इसी तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं... सनातन पर भी गाली देने का कांग्रेस का जो नया प्रचलन शुरू हुआ है, इसे कोई भी बर्दाश्त नहीं कर रहा है, इसलिए लोग उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं।"

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2024 / 09:54 PM IST
,
Published Date: April 4, 2024 9:54 pm IST

Congress leader Gaurav Vallabh joins BJP दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “…वे आज कांग्रेस को क्यों छोड़कर आए हैं?… कांग्रेस के लोग इसी तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं… सनातन पर भी गाली देने का कांग्रेस का जो नया प्रचलन शुरू हुआ है, इसे कोई भी बर्दाश्त नहीं कर रहा है, इसलिए लोग उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं।”

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, “…हर जगह काफी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सभी जगह लोगों को कांग्रेस, CPI(M) का गठबंधन समझ आ रहा है, खासकर त्रिपुरा में लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे… बहुत जल्द INDIA गठबंधन में सिर्फ ‘I’ यानि ‘मैं’ ही बचेगा…”

read more: PM Modi in Bastar: बस्तर में 8 अप्रैल को PM मोदी की सभा, भाजपा ने शुरू की तैयारी

Congress leader Gaurav Vallabh joins BJP दिल्ली में JDU नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कहा, “जब कोई नौका डूबने लगती है तो उसपर जितने भी लोग सवार होते हैं वे जान बचाने के लिए बाहर आ जाते हैं। कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है इसकी सवारी कोई नहीं करना चाहता।”

अंबाला में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “बहुत से काम हुए हैं… हमने बहुत से काम किए हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। पहले की सरकारें जब चुनाव आते थे तब ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती थी, अब गरीबों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। जहां भी चुनाव होता है कांग्रेस साफ हो जाती है क्योंकि PM मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए काम किया है… इन 10 सालों में PM मोदी की सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है।”

read more: Lok Sabha Chunav 2024 : यही तो हैं राजनीति… पति की पार्टी छोड़ पत्नी ने थामा दूसरे दल का दामन, इस लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव 

 
Flowers