Sucharita Mohanty News : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अब इस प्रत्याशी ने लौटाया टिकट, वजह जानकर आपको भी लगेगा झटका

Sucharita Mohanty News : ओडिशा के पूरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 10:45 AM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 10:47 AM IST

भवनेश्वर : Sucharita Mohanty News : ओडिशा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। ओडिशा के पूरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है। सुचरिता मोहंती ने यह कहते हुए पार्टी का टिकट लौटा दिया है कि संसदीय क्षेत्र में उनका अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया है।

सुचरिता ने पत्र में लिखी ये बात

Sucharita Mohanty News :  एआईसीसी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल को लिखे पत्र में सुचरिता ने कहा, “पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारा अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है। एआईसीसी ओडिशा प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार जी ने स्पष्ट रूप से मुझसे बचाव करने के लिए कहा है।” अपने आप के लिए।”

यह भी पढ़ें : Ramanujganj News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 5 साल के बच्चे को लगाया टीटनेस और पेनकिलर का इंजेक्शन, अब हो गया ये कांड 

इस वजह से खटखटाया पार्टी का दरवाजा

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक वेतनभोगी पेशेवर पत्रकार थी, जिसने 10 साल पहले चुनावी राजनीति में प्रवेश किया था। मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है। मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए अपने अभियान का समर्थन Sucharita Mohanty News :  करने के लिए एक सार्वजनिक दान अभियान की कोशिश की, लेकिन अब तक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है।” मैंने अनुमानित अभियान खर्च को न्यूनतम करने का भी प्रयास किया।”

“चूंकि मैं अपने दम पर पैसे नहीं जुटा सकी, इसलिए मैंने आपके और हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के अन्य सभी दरवाजे खटखटाए, और उनसे पुरी संसद सीट पर एक प्रभावशाली अभियान के लिए आवश्यक पार्टी फंड देने का आग्रह किया… यह स्पष्ट है कि केवल फंड की कमी हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है।”

यह भी पढ़ें : ED Filed FIR Against Elvish Yadav : फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दर्ज की FIR 

फंडिंग के बिना चुनावी अभियान चलाना संभव नहीं

Sucharita Mohanty News :  सुचरिता ने कहा, “मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना, पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा। इसलिए, मैं पुरी संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस का टिकट वापस कर देती हूं।” सुचरिता ने कहा कि, “पार्टी मुझे फंड देने में असमर्थ है। इसके अलावा, मेरे संसदीय क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटों पर जानबूझकर कमजोर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। मैंने पार्टी से चार विधानसभा उम्मीदवारों को बदलने का भी आग्रह किया। पार्टी ने मुझसे कहा कि अपने दम पर चुनाव लड़ूं… ऐसे समय में जब सत्तारूढ़ सरकार का धन का अश्लील प्रदर्शन हर जगह व्याप्त है, मैं धन के बिना चुनाव नहीं लड़ सकता।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp