Congress 3rd Candidate List For Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने मंगलवार को विभिन्न राज्यों के करीब 30 संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज आने जा रही है। सूत्रों का कहना है मंगलवार की बैठक में कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई तथा करीब 30 नामों को मंजूरी दी गई। () सूत्रों ने बताया कि सीईसी ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी और मध्य हिस्से में आने वाली सीटों पर चर्चा की और विशेष रूप से वाम दलों के साथ गठबंधन की संभावना के मद्देनजर चर्चा की गई।
पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में हम इस पर विचार कर रहे हैं कि कौन सीट कांग्रेस के लिए बेहतर है और किन सीट पर वाम दल मजबूत हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली सीईसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सीईसी के कई अन्य सदस्य शामिल हुए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक में मौजूद नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने अपने दोनों वर्तमान सांसदों अधीर रंजन चौधरी और अबू हासिम खान चौधरी को फिर से उम्मीदवार बना सकती है। अधीर रंजन बहराम पुर और अबू हासिम खान मालदा दक्षिण से सांसद हैं।
अब तक इतने प्रत्याशियों की हुई घोषणा
Congress 3rd Candidate List For Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 82 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में राहुल गांधी का नाम भी शामिल था जो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह वर्तमान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के थे। कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से जबकि 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से थे।
इन उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर
बस्तर लोकसभा सीट: दीपक बैज
बिलासपुर लोकसभा सीट: टीएस सिंहदेव
सरगुजा लोकसभा सीट: शशि सिंह, अमरजीत भगत, प्रेम साय सिंह टेकाम
रायगढ़ लोकसभा सीट: जयमाला सिंह, पूर्व विधायक पत्थलगांव रामपुकार, विधायक लालजीत सिंह राठिया
कांकेर लोकसभा सीट: बीरेश ठाकुर, अनिला भेंड़िया
2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिले की शुरुआत होने जा रही हैं। देश के 21 राज्यों के जिन 102 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होने हैं, वहां के लिए नामांकन दाखिले की आज से शुरुआत होगी। (Nominations for 102 Lok Sabha seats in 21 states) इनमें छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर भी शामिल हैं, जहां पहले फेज में वोट डाले जायेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी जबकि नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 30 मार्च की तारीख तय की गयी है। इन सभी सीटों पर 19 अप्रेल को वोट डाले जायेंगे जबकि नतीजे एक साथ 4 जून को घोषित होंगे।
पहला चरण: 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा।
दूसरे चरण: 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा।
Nominations for 102 Lok Sabha seats in 21 states: तीसरा चरण: 7 मई को 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
चौथा चरण: 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
पांचवां चरण: 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
छठा चरण: 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
सातवां चरण: 1 जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
नतीजे: 4 जून को मतों की गिनती होगी।
Follow us on your favorite platform: