नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई गुजरते वक्त के साथ दिलचस्प होती जा रही है। स्टार प्रचारकों के जहां धुआंधार दौरे जारी हैं। वहीं शुक्रवार को MP के सीएम मोहन यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जुगलबंदी देखने को मिली। मोहन यादव योगी आदित्यनाथ का साथ देने यूपी के संभल और बदायूं पहुंचे। दोनों नेताओं ने एक साथ सभा की और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
Lok Sabha Chunav 2024 मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ये दोनों दिग्गज नेता जब साथ आए तो सियासी गलियारों में इसकी चर्चा हुए बिना नहीं रह सकती। मौसम चुनावी है। लिहाजा दोनों नेता बीजेपी के प्रचार को धार देने यूपी के संभल में जुटे दोनों ने संभल के प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मोहन यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। माता का आशीर्वाद लेने के बाद दोनों ने सभा को संबोधित किया मोहन यादव ने जहां इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो कर दिखाती है। वहीं योगी आदित्यनाथ कांग्रेस-सपा गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए बोले कि ये अनाड़ियों के हाथ में ट्रैक्टर देने जैसा है।
सीएम मोहन यादव और योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की गुन्नौर विधानसभा में भी रैली की इस रैली में मोहन यादव ने योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि जब से योगी जी सीएम बने हैं। यूपी में अच्छे अच्छों को ठिकाने लगा दिया है। यूपी में कानून-व्यवस्था पहले से काफी बेहतर है। वहीं योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सपा पर तंज कसा कि अब यूपी में कमीशन सिस्टम नहीं चलता।
जब हम भारत की सियासत की बात करते हैं तब जातिगत समीकरण बेहद अहम हो जाते हैं। दरअसल यूपी की गुन्नौर विधानसभा बदायूं लोकसभा क्षेत्र में आती है। जहां सबसे ज्यादा यादव वोटर हैं। सपा यहां से भारी बढ़त का दावा करती है। जिसकी काट के लिए बीजेपी ने यूपी के रण में MP के सीएम मोहन यादव को उतारा है। देखना होगा बीजेपी का ये दांव कितना चलता है।