Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results Lok Sabha Election Result 2024 live update | Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results: क्या कोरबा में महंत को फिर मिलेगा जनता का आशीर्वाद? एक नजर में देखें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों का हाल IBC24 पर Live..

Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results: क्या कोरबा में महंत को फिर मिलेगा जनता का आशीर्वाद? एक नजर में देखें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों का हाल IBC24 पर Live..

एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  June 4, 2024 / 11:35 AM IST, Published Date : June 4, 2024/11:33 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नतीजे पिछली बार की तरह ही नजर आ रहे हैं। भाजपा इस बार भी प्रदेश के 10 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि हाईप्रोफ़ाइल सीट कोरबा में ज्योत्सना महंत अभी भी सरोज पांडेय से आगे हैं। देखें किस सीट पर कौन और कितने मतों से आगे

Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results

  • राजनांदगांव- 9327 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
  • रायपुर- 75393 वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
  • बस्तर- 1572 वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
  • बिलासपुर- 18429 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
  • दुर्ग- 61832 वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
  • जांजगीर चांपा- 29246 वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
  • कांकेर- 14461 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
  • कोरबा- 4183 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
  • महासमुंद- 40 वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
  • रायगढ़- 74000 वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
  • सरगुजा- 25143 वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे

Prajwal Revanna Lok Sabha results Hassan Live : मुसीबतों के दौर से गुजर रहे प्रज्वल रेवन्ना को मिल रहा जनता का साथ, निकटतम प्रतिद्वंदी से बनाई ताबड़तोड़ बढ़त

Lok Sabha Election Result 2024 live update

गौरतलब हैं कि आठरहवीं लोकसभा के चुनाव में कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया गया जिनमें 31.2 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थी। सूरत की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।

Lok Sabha Elections Counting 2024: कैसे होती है वोटों की गिनती? एक राउंड में कितना लगता है समय? जानिए काउंटिंग से जुड़ी हर बात..

यहाँ देखें पूरा परिणाम Live

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो