Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results Lok Sabha Election Result 2024 live update | Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results: क्या कोरबा में महंत को फिर मिलेगा जनता का आशीर्वाद? एक नजर में देखें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों का हाल IBC24 पर Live..
Home » Breaking-news
» Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results Lok Sabha Election Result 2024 live update
Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results: क्या कोरबा में महंत को फिर मिलेगा जनता का आशीर्वाद? एक नजर में देखें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों का हाल IBC24 पर Live..
एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।
Chhattisgrh Lok Sabha Elections Results Lok Sabha Election Result 2024 live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नतीजे पिछली बार की तरह ही नजर आ रहे हैं। भाजपा इस बार भी प्रदेश के 10 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि हाईप्रोफ़ाइल सीट कोरबा में ज्योत्सना महंत अभी भी सरोज पांडेय से आगे हैं। देखें किस सीट पर कौन और कितने मतों से आगे
Chhattisgarh Lok Sabha Elections Results
राजनांदगांव- 9327 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर- 75393 वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
बस्तर- 1572 वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
बिलासपुर- 18429 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
दुर्ग- 61832 वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
जांजगीर चांपा- 29246 वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर- 14461 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
कोरबा- 4183 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
महासमुंद- 40 वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
रायगढ़- 74000 वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा- 25143 वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
गौरतलब हैं कि आठरहवीं लोकसभा के चुनाव में कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया गया जिनमें 31.2 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थी। सूरत की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।