surguja lok sabha election 2024 : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यालय भवन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रोल बांड घोटाले पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इसके पहले वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में चर्चा की।
टीएस सिंह देव लोकसभा चुनाव की तैयारी और प्रचार प्रसार के लिए बलरामपुर पहुंचे हुए थे और उन्होंने इस क्षेत्र से शशि सिंह को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। लगभग 3 घंटे तक उन्होंने एक बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और सभी से 121 चर्चा किया, लेकिन कार्यकर्ताओं को उन्होंने क्या मंत्र दिया है ये जानकारी नहीं मिली है।
read more: BJP Manifesto: PM Awas Yojna को लेकर Modi ने किया एक और बड़ा वादा | Loksabha Election 2024
surguja lok sabha election 2024 : इधर मीडिया से चर्चा करते हुए टीएस बाबा ने इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह दो नंबर के पैसे को एक नंबर करने का तरीका था। जिसमें 41 ऐसे लोग जिनके ऊपर सीबीआई ईडी या आईटी की जांच चल रही थी। उन्होंने इस बांड को खरीदा। इसके अलावा कुछ कंपनियां जो घाटे में चल रही थी, उन्होंने भी इस बांड को खरीदा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से दो नंबर का पैसा एक नंबर के माध्यम से पार्टियों को जाने लगा। उन्होंने कहा कि कौन किस पार्टी को चंदा दे रहा है इसका सबको मालूम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा चल रहा है कि ठेका पाओ और पैसा दो।
read more: Government Scheme: महिलाओं को मालामाल कर देगी सरकार की ये शानदार स्कीम, जानें कैसे उठाएं फायदा?