Reported By: Abhishek Soni
,अंबिकापुर: दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाता जो मतदान केन्द्रो तक पहुँच पाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें निर्वाचन आयोग की तरफ से घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही हैं। (Home Voting in Ambikapur) प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश पर विशेष मतदान दलों द्वारा गोपनीयता के साथ उनके घरों पर ही मतदान संपन्न कराया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में आज सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंबिकापुर में ही वोट फ्रॉम होम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके लिए जिला निरकाचन कार्यलय की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। इसके तहत निर्वाचन दल 85 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगजनों के घर पहुंचेगी।
बता दें कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग और 85 साल से ज्यादा उम्र के है मतदाताओं की संख्या की संख्या करीब 334 हैं। (Home Voting in Ambikapur) इस पूरी प्रक्रिया के लिए 21 मतदान दलों का गठन किया गया हैं जो सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कराएँगे।