राजनांदगांव: देशभर में आज दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भी तीन सीटो पर वोटिंग होगी जिसमें कांकेर, महासमुंद और हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगाव शामिल हैं। (Rajnanadgao Lok Sabha Election 2024) यहाँ से भाजपा के संतोष पांडेय जबकि कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैदान में हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।
कैसा था 2019 का नतीजा
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर जिसमें पिछले दो चुनावों में यहां पर बीजेपी की जीत हुई है। 2019 के चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवार संतोष पांडे को 6,62,387 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी, जो कुल वोटों का 50.68% था। जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार भोला राम साहू को 5,50,421 वोट मिले, जो 42.11% थे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार रविता लाकड़ा को 17,145 वोट मिले, जो कुल 1.31% था। ये चुनाव संतोष पांडे ने 1,11,966 वोटों से जीता था।
ये हैं तीनों लोकसभा सीटों की तस्वीर
केरल के सभी सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा।
बैतूल में टला मतदान, अब 7 को होगी वोटिंग
से तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं। उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं। गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है।