पेंड्रा: CG Lok Sabha Chunav 2024 एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर लगातार कांग्रेस को झटके पर झटका मिल रहा है। एक के बाद एक कई बड़े पदाधिकारी कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे है। इसी बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। मरवाही जपद पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
CG Lok Sabha Chunav 2024 आपको बता दें कि प्रताप मरावी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता थे। वे मरवाही में जनपद पंचायत के अध्यक्ष थे। जिसके बाद आज वे बीजेपी में शामिल हो गए, साथ ही कई कांग्रेसियों ने भी भाजपा का दामन थामा है। सीएम विष्णु देव साय ने सभी को बीजेपी में प्रवेश करावा कर सदस्यता दिलाई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की तो यहां की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।