PM Modi In Chhattisgarh Live Updates: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस ने ट्वीट कर पीएम मोदी के दौरे पर साधा निशाना है। तंज कसते हुए ट्रेनों के रद्द होने पर सवाल उठाए हैं, साथ ही पीएम पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि पीएम ने किसानों के बोनस रोका, 10 सालों में छग के लिए 10 मिनट भी बैठक पीएम ने नहीं की, लेकिन चाहिए इन्हें सारी सीटें, इसलिए अबकी बार जनता दूर से नमस्कार करेगी।
पिछले 10 सालों में छत्तीसगढ़ के लिए 10 मिनट की बैठक भी मोदी जी ने नहीं करी ,
लेकिन चाहिए इन्हें सारी सीटें।
हज़ारों ट्रेनें रद्द करी , किसानों का बोनस रोका , जंगल काटे , बिल रोके
फिर इन्हें वोट किस लिए करे प्रदेश की जनता ?
अबकी बार दूर से नमस्कार
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 22, 2024
इस ट्वीट के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पूछा कि 10 साल में छत्तीसगढ़ के लिए PM ने कितनी बैठकें की? आवास का पैसा रोका, लोक कल्याणकारी योजनाएं रोक दी। राजनांदगांव में खुद मुख्यमंत्री को मोर्चा संभालना पड़ रहा, पीएम को आना पड़ रहा है आप इससे समझ सकते हैं भाजपा की क्या हालत है। सिर्फ राजनांदगांव नहीं, सभी 11 पर कांग्रेस जीतेगी।
PM Modi In Chhattisgarh Live Updates: दीपक बैज के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए है कि कांग्रेस सिर्फ झूठ अफवाह और भय की राजनीति करती है जनता उनके झूठ में नहीं आने वाली है। देश और प्रदेश की जनता को भरोसा है तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस खात्मे की ओर है, खत्म होने वाली कांग्रेस के पास न नेता बचे हैं न उन्हें सुनने वाले। कांग्रेस में भगदड़ मची है। खुद अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं और प्रधानमंत्री की बात कर रहे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें