Bilaspur MP Tokhan Sahu took oath as Union Minister: नईदिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे से राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। आज ही उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले कई मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसस तोखन साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेने और छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। भाजपा के कार्यकर्ता इस मौके पर 1, 2, 3, 4 बार बार मोदी सरकार, के नारे लगाते रहे । भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह उनके लिए गौरव, गर्व और खुशी की बात है ।
बिलासपुर के सांसद तोखन साहू इस बार मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे । आज दोपहर एक बजे तक उनके नाम की किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं थी। फिर अचानक उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया। तब तय हो गया कि तोखन साहू छत्तीसगढ़ से मोदी मंत्री मंडल के नए चेहरे होंगे । उनके नाम की घोषणा होते हैं छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय और विजय बघेल के मंत्री बनने की संभावना खत्म हो गई ।
आपको बता दें कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में साहू समाज ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है, उस जातिगत समीकरण के तहत साहू समाज के तोखन साहू को इस बार मौका दिया गया है। तोखन साहू इसके पहले 2013 में लोरमी विधायक चुने गए थे । 2014-15 में महिलाओं और बालकों के कल्याण संबंधी समिति और विधान समिति छत्तीसगढ़ के सदस्य चुने गए थे । 2015 में उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया था ।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं । लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को हराया है । चर्चा है कि तोखन साहू को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है । तोखन साहू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की प्रमुख वजह ये भी मानी जा रही है कि वह खुद 1 लाख 65 हजार 558 वोट से जीते। भाजपा ने महासमुंद में कांग्रेस के कद्दावर प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 1 लाख 45 हजार 456 वोटो से हराया। रायपुर के सर्वाधिक साहू संख्या वाले ग्रामीण सीट से भाजपा को सर्वाधिक 1 लाख 7 हजार 609 वोटो की बंपर लीड मिली । दुर्ग में कांग्रेस के साहू समाज के कैंडिडेट राजेंद्र साहू हार गए । राजनांदगांव रायगढ़ सहित अन्य सीटों पर भी साहू समाज ने भाजपा पर भरोसा जताया है। कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में साहू समाज ने भाजपा पर विश्वास किया उसी का इनाम केंद्र ने दिया है।