Ex PCCF Rakesh Chaturvedi: रिटायर्ड IFS राकेश चतुर्वेदी हुए BJP में शामिल.. कांग्रेस सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद दी थी बड़ी जिम्मेदारी..

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सेवानिवृत्त अफसर राकेश चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी रह चुके हैं। 1985 बैच के IFS अफसर रहे राकेश चतुर्वेदी 2022 सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 01:20 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 01:25 PM IST

कोरबा: भारतीय वन्य सेवा के पूर्व अधिकारी और राज्य के पीसीसीएफ रहे राकेश चतुर्वेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं। कटघोरा में अमित शाह के मंच पर राज्य सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया। (Former PCCF Rakesh Chaturvedi joins BJP) इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी और लखनलाल देवांगन समेत भाजपा के बड़े नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। हालाँकि इस दौरान अमित शाह कटघोरा नहीं पहुंचे थे।

Radhika Khera Chhattisgarh: राधिका खेड़ा का वीडियो आया सामने.. राजीव भवन में खूब रो रही, कहा, छोड़ दूँगी पार्टी..

कौन हैं राकेश चतुर्वेदी

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सेवानिवृत्त अफसर राकेश चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी रह चुके हैं। 1985 बैच के IFS अफसर रहे राकेश चतुर्वेदी 2022 सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके ठीक दो महीने बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने पोस्ट रिटायरमेंट ज्वाइनिंग देते हुए छत्तीगसढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था। इस पद पर उनकी नियुक्ति तीन सालो के लिए की गई थी।

Tekmeta Police-Naxali Encounter: नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान हैरान करने वाला वाकया.. गोलीबारी के बीच जंगली भालू ने किया STF के जवान पर हमला, लाया गया रायपुर

अमित शाह की जनसभा

आज कटघोरा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उम्मीदवार सरोज पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। (Former PCCF Rakesh Chaturvedi joins BJP) खबर लिखें जाने तक शाह रायपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कटघोरा के लिए रवाना हो गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp