Kanker Loksabha Chunav 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू, लगाई गई 3080 मतदान कर्मियों की ड्यूटी

Kanker Loksabha Chunav 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू, लगाई गई 3080 मतदान कर्मियों की ड्यूटी

  • Reported By: Amit Choubey

    ,
  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 02:02 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 02:02 PM IST

कांकेर।Kanker Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान कल 26 अप्रैल को होना है। कांकेर सीट पर भी कल मतदान होंगे, जिसके लिए मतदान दलों की रवानगी आज की जा रही है। वहीं कांकेर जिले के 727 और कांकेर लोकसभा के 2090 मतदान केंद्रों में मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। कांकेर जिले की तीन विधानसभाओं में 3080 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं बात पूरे लोकसभा क्षेत्र की करें तो 9 हजार से अधिक मतदान कर्मी चुनाव संपन्न करवाएंगे।

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: डीपनेक ब्लाउज में देसी भाभी ने ऑन कैमरा फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, सेक्सी वीडियो ने उड़ाए यूजर्स के होश 

वहीं जिले के अति नक्सल प्रभावित 9 मतदान केंद्रों में कल ही हेलीकॉप्टर से मतदान दल भेजे जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और शांति पूर्ण चुनाव करवाने बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती भी की गई है। बता दें की आज कल पर मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने बंद का आव्हान भी किया है।

Read More: Ethylene Oxide: 527 भारतीय खाद्य पदार्थों में मिले कैंसर पैदा करने वाले एथिलीन ऑक्साइड, यूरोपीय यूनियन ने किया खुलासा 

Kanker Loksabha Chunav 2024: इस बीच मतदान दल को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक पहुंचाने पुलिस और सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। नक्सल इलाको में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिए गए हैं। कांकेर जिले की तीनो विधानसभा सीट, केशकाल और नगरी में भी सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा जबकि बालोद जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp