कांकेर: धर्मान्तरण और आदिवासी इलाकों में ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार का आरोप झेल रहे केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने अपना चैलेंज पूरा कर लिया हैं। वे आज केशकाल के बस स्टैंड में सपत्नीक सत्यनारायण की कथा का आयोजन करा रहे हैं। यह कथा कराने का चैलेन्ज खुद पूर्व विधायक संतराम नेताम ने दी थी (Neelkanth netam ne karaya satyanarayan ki katha) जिसके बाद भाजपा विधायक नीलकंठ नेताम ने उन्हें समय और तारीख बताने को कहा था।
क्या था आरोप
दरअसल पूर्व विधायक संतराम नेताम ने नीलकंठ टेकाम की पत्नी पर लगाया आरोप लगाते हुए उनके धर्मांतरण में शामिल होने और ईसाई समाज के प्रचार-प्रसार करने का दावा किया था। इसके साथ ही उन्होंने चैलेन्ज किया था कि नीलकंठ नेताम सत्यनारायण की कथा का आयोजन कराएं। वही नेताम ने आज उनके इसी चैलेन्ज को पूरा किया हैं और बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में सत्यनारायण के कथा का आयोजन किया गया।
इसी तरह के एक चैलेन्ज को लेकर पिछले दिनों पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत भी सुर्ख़ियों में थे। विधानसभा चुनाव के पूर्व उन्होंने आईबीसी24 में कांग्रेस के चुनाव हारने की स्थिति में अपना मूंछ मुड़ाने का दावा किया था हालाँकि नतीजों में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई और अमरजीत सिंह भगत ने अपना चैलेन्ज पूरा नहीं किया। इसे लेकर बीजेपी ने अमरजीत भगत की जमकर खिंचाई की थी, मूंछ से जुड़े चैलेन्ज का वीडियों भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। वही अब संतराम नेताम के चैलेन्ज की चर्चा हैं जिसे विधायक नीलकंठ नेताम ने पूरा कर दिया हैं।