CG Lok sabha election 2024: जहां मारे गए थे 29 नक्सली, वहां मतदान केंद्र में पसरा सन्नाटा..देखें वीडियो

CG Lok Sabha election 2024: दरअसल सुरक्षा के लिहाज से आलदंड और सीतरम मतदान केन्द्र को छोटे बैठिया में शिफ्ट कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। ताकि लोग भयमुक्त होकर घर से बाहर निकलें और मतदान करेंगे परन्तु दोनों बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 01:25 PM IST

CG Lok sabha election 2024:  पखांजूर। विगत दिनों 16 अप्रैल को नक्सलिओं के खिलाफ हुए सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में यहां पर सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। परन्तु जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई थी उस इलाके में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है।

kanker Lok sabha election 2024 दरअसल सुरक्षा के लिहाज से आलदंड और सीतरम मतदान केन्द्र को छोटे बैठिया में शिफ्ट कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। ताकि लोग भयमुक्त होकर घर से बाहर निकलें और मतदान करेंगे परन्तु दोनों बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

read more: Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live Update : दूसरे चरण का मतदान जारी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्नी संग किया मतदान 

CG Lok sabha election 2024:  बूथों पर पसरा सन्नाटा यह बताने के लिए काफी है कि इस इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है और भय के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

सीतरम मतदान केंद्र में कुल 1113 मतदाता है जिसमें महिला 535 और पुरुष 578 है। वहीं दूसरी ओर अलदंड मतदान केंद्र में कुल मतदाता 334 है। जिसमें महिला 157 और पुरुष 177 हैं। अभी तक सीतरम में मात्र 4 मत और अलदंड में 6 मत पड़े हैं।

kanker Lok sabha election 2024 कांकेर में दोपहर 1 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है।  IBC24 न्यूज़ भी मतदाताओं से अपील करता है कि घर से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

read more:  Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live Update : राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम पहुंची मतदान केंद्र, अपने गृहग्राम फरसगांव में किया मतदान