राजनांदगांव का रण..हमला बड़ा 'भीषण'! ‘भूपेश को वोट देना मतलब अकबर-ढेबर को वोट देना’ ..गृहमंत्री विजय शर्मा का पूर्व सीएम पर बड़ा हमला | Vijay Sharma Statement

राजनांदगांव का रण..हमला बड़ा ‘भीषण’! ‘भूपेश को वोट देना मतलब अकबर-ढेबर को वोट देना’ ..गृहमंत्री विजय शर्मा का पूर्व सीएम पर बड़ा हमला

राजनांदगांव का रण..हमला बड़ा 'भीषण'! ‘भूपेश को वोट देना मतलब अकबर-ढेबर को वोट देना’ ..गृहमंत्री विजय शर्मा का पूर्व सीएम पर बड़ा हमला

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2024 / 12:13 AM IST
,
Published Date: April 26, 2024 12:13 am IST

रायपुर: Vijay Sharma Statement लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और कल दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। वहीं, कल या​नि 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जाना है। लेकिन दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर प्रदेश में बिरनपुर, भगवा अपमान और हिंदुत्व का मुद्दा गरमा गया है। वहीं, इन दिनों मुसीबतों से घिरे सीएम भूपेश बघेल को भी सत्ताधारी पक्ष ने इस मुद्दे को लेकर लपेटा है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: ‘आप गलत बयानबाजी ना करें, सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना आपकी आदत बन गई है’.. खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र 

Vijay Sharma Statement दरअसल मतदान से ठीक एक दिन पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ही नहीं कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वोट देने का सीधा मतलब है अकबर, ढेबर को वोट देना। कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की नीति कितनी परवान चढ़ी सब जानते हैं। डिप्टी सीमए ने याद दिलाया कि कांग्रेस राज में भगवा ध्वज का अपमान हुआ, बिरनपुर में घटना हुई सुध लेने वाला कोई नहीं था। सीधे सरल गौ सेवक व्यक्ति को भी गला रेतकर मार दिया जाता था। कांग्रेस घोषणा पत्र में भी स्पष्ट है, सैम पित्रोदा का बयान संपत्ति को लेकर सबके सामने है, इसलिए सोच समझकर वोट दें, और हिंदुत्व का अपमान करने वालों को सबक सिखाएं।

Read More: Bird Flu Latest Cases : चुनाव के बीच बर्ड फ्लू की एंट्री! मारी गईं 2200 मुर्गियां, 1700 अंडे किए गए नष्ट, अलर्ट मोड पर राज्य सरकार 

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के बयान पर भी कांग्रेस ने ​तीखा वार किया। कांग्रेस के पीसीसी संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि राजनांदगांव से मौजूद सांसद संतोष पांडे चुनाव नहीं जीतने वाले। इसी लिए वोटिंग के एक दिन पहले ऐसे बयान सामने आ रहे हैं।

Read More: Watch online Sexy video in HD : व्हाइट बिकनी में बेडरूम में सेक्सी काम करती दिखी सोशल मीडिया स्टार, देखकर खुली रह जाएंगी आँखें 

बता दें कि इन दिनों भूपेश बघेल के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं, उन पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। आज ही निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आरक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग करने पर भूपेश बघेल सरकार ने मेरे खिलाफ 8 FIR दर्ज कराई। मेरे खिलाफ राजद्रोह के दो मामले भी दर्ज किए गए और मुझे और मेरे ससुर को जेल भेज दिया। इतना ही नहीं सीएम रहते हुए उन्होंने मेरे और मेरे परिवार को तबाह कर दिया। इसलिए मैं जनता से अपील करता हूं कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर सोच-समझकर ही वोट करें।

Read More: The Big Picture With RKM : दूसरे चरण में BJP ने बदला प्लान ! डिफेंसिव मोड में कांग्रेस, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी, एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल की ​जुबानी

बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे। विभा सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं राजनांदगाव क्षेत्र की जनता से अपील करना चाहती हूं। भूपेश बघेल और पद्मा सिंह ने मिलकर महल को खत्म किया। महल पर पत्थर बरसाए, हमारे ऊपर जानलेवा हमला करवाया। हमारे महल को बंद करवा कर महल की राजनीति खत्म कर दी। राजा साहब के जिंदा रहते भी उन्होंने यही किया। उन्हें खून के आंसू रुलाए उन्हें पार्टी से बाहर किया। कांग्रेस पार्टी से हमारे परिवार को बरसों पुराना रिश्ता रहा है लेकिन राजा देवव्रत सिंह का सम्मान नहीं किया गया। उनके निधन के बाद कभी उनकी मूर्ति बनाकर कभी उनका नाम लेकर वोट मांगे जा रहे हैं।

Read More: भांजे की शादी में डीजे के सामने डांस कर रहा था मामा, तभी अचानक हो गया कुछ ऐसा, परिवार में पसर गया मातम, देखें ये वीडियो 

विभा सिंह का कहना है कि भूपेश बघेल ने दावा किया है कि पद्मा उनकी पत्नी है, लेकिन शायद उनका नहीं पता है कि देवव्रत सिंह के साथ उनका तलाक हो गया था। पद्मा ने भी तलाक के बाद दूसरे शख्स के साथ घर बसा ली थी। भूपेश बघेल ने कहा कि मैं किसी विभा सिंह को नहीं जानता। उन्होंने आगे कहा कि ये सब जो हुए, मेरे पर जनलेवा हमला हुआ उसके पीछे भूपेश बघेल का ही हाथ है। पद्मा और भूपेश बघेल ने मिलकर मेरे साथ ये सब किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers