Chhattisgarh Election Results Live
Chhattisgarh Election Results Live: रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है, पहले आधे घंटे में मतपत्रों की गिनती होगी। बैलेट पत्रों की गिनती में पहला रुझान आया है जिसमें दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और राजनांदगांव में भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में शुरूआती रुझानों में रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल भी आगे चल रहे हैं ।
आम चुनाव के संदर्भ में सुबह आठ बसे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है। इसके 30 मिनट बाद ही ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी। हालांकि, डाक मतपत्रों को ईवीएम के आंकड़े के बाद ही जोड़ा जाएगा।
बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में कई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के नंबर बदल दिए गए हैं। सीईओ छत्तीसगढ़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राजनांदगांव पीसी के कांग्रेस उम्मीदवार के साथ साझा की गई ईवीएम संख्या में कथित बेमेल तथ्यों पर आधारित नहीं है।
Chhattisgarh Election Results Live: चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम बिल्कुल वैसी ही हैं जैसी मशीनों की सूची रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई थी। सीईओ ने कहा कि मतदान के दौरान कुछ यांत्रिक/तकनीकी खराबी के कारण बदली गई मशीनों की सूची और मॉक पोल भी उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया है।
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। चार जून को देश की सत्ता पर किसका कब्जा होगा? इससे पर्दा भी उठ जाएगा। पिछले चुनाव की बात करें तो भाजपा ने 303 सीट जीती थी, जबकि राजग की संख्या 353 थी। कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 9 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थी।