CG Lok Sabha Election 2024 | Property details of candidates

CG Lok Sabha Election 2024: कोरबा उम्मीदवार ज्योत्सना महंत के पास करीब 9 करोड़ की संपत्ति.. 10 सीटों के डेढ़ दर्जन प्रत्याशी करोड़पति, कई कर्जदार भी..

Edited By :  
Modified Date: April 25, 2024 / 10:36 AM IST
,
Published Date: April 25, 2024 10:36 am IST

रायपुर: प्रदेश के बस्तर सीट पर पहले चरण में मतदान संपन्न हो चुका हैं जबकि तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में कल यानी 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होगा। इन चार सीटों के बाद मैदानी इलाकों के शेष सात लोकसभा क्षेत्रों में अगले महीने मतदान होगा। सभी सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग को उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति और दूसरे ब्योरे भी सौंप दिए हैं।

बात करें प्रदेश के सभी शेष बचे दस सीटों की तो यहाँ भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जो जानकारी सौंपी हैं उसके मुताबिक डेढ़ दर्जन उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पति की दौड़ में कांग्रेस उम्मीदवारों ने बीजेपी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया हैं।

Amitabh Bachchan: ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित हुए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘इसे पाने के बारे में सोचा नहीं था’ 

Property details of candidates

निर्वाचन आयोग में जमा दस्तावेजों के मुताबिक़ प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा रईस प्रत्याशी कोरबा की कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत हैं। ज्योत्सना महंत के पास करीब 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की मिलकियत हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर हैं रायपुर से बीजेपी के कैंडिडेट बृजमोहन अग्रवाल। बता दें कि दूसरे और तीसरे चरण के लिए भाजपा, कांग्रेस, क्षेत्रीय दल और निर्दलीय समेत कुल 209 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कितनी अमीर ज्योत्सना?

कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पास नौ करोड़ 17 लाख 713 रुपये की संपत्ति है। उनके पति डॉ. चरण दास महंत भी करोड़पति हैं। उनके पास आठ करोड़ 79 लाख 43 हजार 420 रुपये की संपत्ति है। संपत्ति के मामले में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय भी करोड़पति हैं। उनके पास कुल दो करोड़ 87 लाख 17 हजार 777 रुपये की संपत्ति है।

बृजमोहन पर है कर्ज

बात करें भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल की तो वह भी करोड़पति उम्मीदवार हैं। मगर उन पर कर्ज भी है। अग्रवाल के पास कुल 15.70 लाख रुपये की नकदी है। उनकी कुल संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है। अगर अचल संपत्ति की बात करें तो बृजमोहन और उनकी पत्नी के पास 14 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय के पास कुल पांच लाख रुपये की नकदी है।

Kenya Flood News: बाढ़ ने मचाई तबाही… अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, लाखों लोग हुए बेघर

कमलेश के पास नहीं है कार

जांजगीर-चांपा सीट से प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया के पास पत्नी से कम संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पास 50 हजार रुपये की नकदी है। पति बसंत जांगड़ के पास 80 हजार रुपये की नकदी है। हालांकि कमलेश जांगड़े के पास कार नहीं है। कमलेश के पास 11 लाख 76 हजार 196 रुपये की चल संपत्ति है। पति के ऊपर 13 लाख से अधिक का कर्ज है। वहीं उनके पास 51 लाख 29 हजार 301 रुपये की चल संपत्ति है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp