रायपुर: देशभर के 13 राज्यों के 88 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भी तीन सीटों पर मतदान हैं। (CG 2nd Phase Lok Sabha Election Polling) यह तीन सीट हैं राजनांदगाव, कांकेर और महासमुंद। यह तीनों ही सीट लम्बे समय से भाजपा के खाते में जाती रही हैं। ऐसे में इस बार कांग्रेस के सामने इन तीनो ही सीटों चुनौती बड़ी हैं।
बात करें राजनांदगाव की तो यहाँ से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल जबकि भाजपा की तरफ से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय दूसरी बार मैदान में हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अभिषेक सिंह ने 4,65,215 वोटों से जीत हासिल की थी। तब यहां कुल मतदाताओं की संख्या 14,48,375 थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे ने 5,46,233 वोटों से जीत हासिल किया। 2019 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 15,58,952 थी।
इसी तरह कांकेर में कांग्रेस के बीरेश ठाकुर बीजेपी के भोजराज नाग को चुनौती पेश कर रहे हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 14,48,375 थी. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार विक्रम उसेंडी ने 4,65,215 वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15,58,952 थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी ने 5,46,233 वोटों से जीत हासिल की थी।
महासमुंद में इस बार कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा हैं। रूप कुमारी चौधरी यहाँ भाजपा से ताल ठोंक रही हैं। 2019 के नतीजों पर नजर डालें तो महासमुंद में बीजेपी को जीत मिली थी। बीजेपी के चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के धनेंद्र साहू को 90,511 वोटों से हराया था। जबकि इससे पहले 2014 के चुनाव में मुकाबला बेहद करीबी हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनाव में, महासमुंद सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार चंदूलाल साहू को 5,03,514 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजीत जोगी को 5,02,297 वोट मिले थे। करीबी मुकाबले में बीजेपी के चंदूलाल साहू ने कांग्रेस के अजीत जोगी पर 1,217 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी।
प्रधानमंत्री का सन्देश
आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं के नाम अपने एक्स अकाउंट पर सन्देश दिया हैं। (PM Modi’s message before voting) अलग-अलग भाषाओँ में किये गये ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा हैं “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा।
बैतूल में टला मतदान, अब 7 को होगी वोटिंग
से तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं। उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं। गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है।