Bastar Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीद जवान के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख, भारत निर्वाचन आयोग ने किया मुआवजा का ऐलान

Bastar Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीद जवान के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख, भारत निर्वाचन आयोग ने किया मुआवजा का ऐलान

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 08:16 PM IST

बीजापुर: Bastar Lok Sabha Chunav 2024 आज बस्तर लोकसभा के बीजापुर में मतदान के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान के परिजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मुआवजा का ऐलान किया है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में नियोजित सीआरपीएफ के शहीद आरक्षक देवेन्द्र कुमार के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।

Read More: Kannauj Shobha Yatra: 100 रुपए के लालच में ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर भगवा झंडा फहराने की थी प्लानिंग, पूछताछ में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे 

Bastar Lok Sabha Chunav 2024 वहीं निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को 15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp