CG Lok Sabha Election Results 2024: डाक मत पत्र की पेटी पहुंची मतगणना स्थल, कुछ ही देर में होगा पूर्व CM, कैबिनेट मंत्री, सहित 220 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

डाक मत पत्र की पेटी पहुंची मतगणना स्थल, CG Lok Sabha Election Results 2024, Lok Sabha Chunav Results , Chunav Parinam, लोकसभा चुनाव

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 07:12 AM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 07:17 AM IST

नई दिल्ली: CG Lok Sabha Election Results 2024 जिस पल का इंतजार पूरे देश को था आखिरकार वह पल आज आ ही गया। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देश भर में हुए सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रो में सभी आवश्यक तैयारी को पूरा कर लिया है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आज हजारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। इसके एक घंटे‌ के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा।

Read More : Lok Sabha Election Result 2024 : रिजल्ट से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- ‘मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं को किया जा रहा नजरबंद’ 

CG Lok Sabha Election Results 2024 छत्तीसगढ़ में भी मतगणना की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। प्रदेश में चुनाव में 3 सांसद, 1 पूर्व सांसद, 1 कैबिनेट मंत्री, 1 पूर्व CM, 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक-पूर्व विधायक सहित 220 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, इनमें 6562 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

Read More : Aaj ka rashifal: मतगणना शुरू होने से पहले प्रत्याशी और उनके समर्थक जान लें नतीजे ! आज इन राशियों पर बरसेगी महाबली की कृपा 

पिछले 3 लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस की स्थिति

पिछले 3 लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा का पलड़ा भारी रहा है। दो चुनावों में भाजपा को 11, जबकि 1 चुनाव में कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं। हर बार भाजपा का वोट शेयर बढ़ता रहा है। 2009 में 8 फीसदी 2014 और 2019 में 10-10 प्रतिशत वोट भाजपा को ज्यादा मिले।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो