रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लगातार भारतीय जनता पार्टी बैठकें कर क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को जानने और परखने की कोशिश में लगी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी आज तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।
Lok Sabha Chunav 2024 जानकारी के अनुसार आज सीएम विष्णुदेव साय रायपुर में तो डिप्टी सीएम अरुण साव महासमुंद और विजय शर्मा दुर्ग में लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। इन कार्यालय से आज से ही लोकसभा चुनाव की गतिविधियां संचालित होगी।
गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण फिर, क्षेत्रवार स्थिति, प्रत्याशी की छवि जैसे तमाम जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव की तरह नए चेहरे और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दे सकती है। वहीं कुछ जगहों पर पुराने चेहरे भी मैदान में वापसी कर सकतें हैं।