नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज और भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय विवादों में गिर गए हैं। चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे तक रोक लगा दी है। अब वे 21 मई शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।
Lok Sabha Chunav 2024 दरअसल, भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी दिया था। जिसके बाद आयोग ने भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओं नोटिस भेजा था। जिसे गंगोपाध्याय ने सोमवार की शाम तक जमा करवा दिया था।
ECI सचिव राकेश कुमार द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि रिटायर्ड कलकत्ता हाई कोर्ट के जज की टिप्पणी ने उस राज्य को बदनाम किया है जिसमें महिलाओं का सम्मान करने की संस्कृति है। ये टिप्पणियां कथित तौर पर 15 मई को हल्दिया में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक के दौरान की गई थीं, जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस ने ECI में शिकायत दर्ज कराई थी।
तमलुक से बीजेपी के उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ “अमर्यादित” टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर सोमवार (20 मई) को अपना जवाब भेजा था। आरोप है कि 15 मई को गंगोपाध्याय ने हल्दिया में एक रैली में बांग्ला में कहा था, ”ममता बनर्जी, आप कितने में बिक रही हैं? आपका रेट 10 लाख है, क्यों? क्योंकि आप केया एस से अपना मेकअप करवा रही हैं।”
इससे पहले निर्वाचन आयोग ने अपने नोटिस में कहा था कि गंगोपाध्याय की टिप्पणी “अनुचित, विवेकहीन, हर मायने में गरिमा से परे, अपमानजनक” और प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और राजनीतिक दलों को दिए गए परामर्श का उल्लंघन करने वाली पाई गई है। बता दें कि अभिजीत गंगोपाध्याय ने 5 मार्च को कलकत्ता हाई कोर्ट के जज के पद से इस्तीफा दे दिया था और 7 मार्च को वह भाजपा में शामिल हो गए थे।