Brijmohan Agrawal News: मंत्री बृजमोहन बोले, “मैं दिल्ली का रहवासी नहीं, रायपुर में ही रहूंगा”.. लोकसभा टिकट मिलने के बाद आखिर क्यों कहा ऐसा?..

  •  
  • Publish Date - March 5, 2024 / 10:46 AM IST,
    Updated On - March 5, 2024 / 10:46 AM IST

रायपुर: लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये जानें के बाद प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर और छत्तीसगढ़ के लोगों से अपने जुड़ाव को सामने रखते हुए बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का रहवासी नहीं होने वाला हुं, मैं रायपुर में ही रहूंगा। इस तरह उन्होंने जताने की कोशिश की हैं कि सांसद बनने के बाद भी प्रदेश और यहां के लोगों से उनका स्नेह हमेशा की तरह बरक़रार रहेगा।
Read More: Hit Six on The Car: इस खूबसूरत क्रिकेटर का तूफानी सिक्स.. तोड़ डाला ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ वाली कार का शीशा, देखें ये Video
गौरतलब हैं कि बृजमोहन का बयान उस वक़्त आया हैं जब कांग्रेस उनके उम्मीदवारी पर तीखे तंज कस रही हैं। पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने तो यहाँ तक कह दिया था कि बीजेपी उनसे प्रदेश की राजनीति नहीं कराना चाहती। उन्होंने कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल को पार्टी ने बलि का बकरा बना दिया हैं।

जारी हुई हैं पहली लिस्ट

बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन दिन पहले ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में भाजपा ने 195 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। भाजपा की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं हैं, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं, अनुसूचित जाति से 27, अनुसूचित जनजाति से 18 और पिछड़ा वर्ग से 57 उम्मीदवार शामिल हैं।

Read More: Right to Abortion: यहाँ गर्भपात कराना गैर-कानूनी नहीं बल्कि महिलाओं का अधिकार.. संसद में भारी मतों से पास हुआ प्रस्ताव..

दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तांवड़े ने दावा किया था कि 29 फरवरी को हुई सीईसी की बैठक में सभी राज्यों से आए नेताओं के साथ गहन मंथन के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया।

छग के सभी सीटों पर ऐलान

बीजेपी ने पहली लिस्ट में ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर से सांसद सुनील सोनी का टिकट काट कर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया है। इसी तरह पार्टी दुर्ग से विजय बघेल जबकि सरगुजा से पूर्व कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज को अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें