रायपुरः SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की महतारी वंदन योजना गेमचेंजर साबित हुई। भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान ही घर-घर जाकर महिलाओं से योजना के फॉर्म भरवाए जिसका असर चुनाव में दिखा। अब लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा उसी रणनीति पर काम कर रही है। इस बार टार्गेट हैं वरिष्ठ नागरिक भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ऐलान किया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। इसके तहत छत्तीसगढ़ भाजपा घर-घर जाकर बुजुर्गों से योजना के फॉर्म भरवाएंगे।
SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशभर में आयुष्मान योजना के फॉर्म भरवाने जा रही है, जिसमें हर लोकसभा क्षेत्र में बुजुर्गों से योजना का फार्म भरवाया जाएगा। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का ऐलान किया है, जिसके तहत 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। छत्तीसगढ़ भाजपा ने हर लोकसभा में कम से कम 50 हजार बुजुर्गों से फॉर्म भरवाने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश की पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है, जिसके तहत हर महीने उनके खाते में 1 हजार रुपए डाले जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी अपने न्याय पत्र में महालक्ष्मी नारी न्याय योजना का ऐलान किया है जिसमें वो हर गरीब महिला को सालाना 1 लाख रुपए देने का वादा कर रही है। ऐसे में आयुष्मान योजना में बुजुर्गों को शामिल कर भाजपा ने बड़ा दांव चला है। हालांकि कांग्रेस इसे छलावा बता रही है ।
Read More : SarkarOnIBC24: चुनावी लड़ाई..हिंदू Vs ईसाई पर आई! सियासी युद्ध में हुई सत्यनारायण कथा की एंट्री!
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की महतारी वंदन योजना गेमचेंजर साबित हुई। छत्तीसगढ़ में एक करोड़ से ज्यादा महिला मतदाता हैं। वहीं 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों वोटर्स की संख्या करीब 8 लाख 77 हजार है। जाहिर है भाजपा अपनी योजनाओं के जरिए इन बड़े वोट बैंक पर फोकस कर रही है, वहीं कांग्रेस को भी महालक्ष्मी योजना से काफी उम्मीद है।