MP Lok Sabha Chunav Result 2024: मध्यप्रदेश में 11 सीटों पर बीजेपी की जीत, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल 2.70 लाख वोट से जीते, देखें सभी सीटों का हाल

MP Lok Sabha Chunav Result 2024: मध्यप्रदेश में 11 सीटों पर बीजेपी की जीत, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल 2.70 लाख वोट से जीते

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 05:01 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 05:01 PM IST

खंडवा। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो एमपी की 29 में से 11 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। वहीं, 18 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

Read more: Lok Sabha Election Result 2024: इन राज्यों में डूब गई बीजेपी की नैय्या! पार्टी के नेताओं को भी नहीं था इतने बड़े नुकसान का अंदाजा 

बीजेपी ने फिर जीती खंडवा सीट

खंडवा लोकसभा सीट की तो एक बार फिर यहां बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल करीब 2.70 लाख वोट से जीते हैं। जीत हासिल करने के बाद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी, पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को दिया। पाटिल ने कहा, कि विकास किया है विकास करेंगे। 400 पार पर ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि भी गिनती जारी है आंकड़े बदलेंगे। जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे, विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान, बालाघाट से बीजेपी की डॉ. भारती पारधी, धार लोकसभी सीट से बीजेपी की सावित्री ठाकुर, शहडोल से बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, देवास से बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक और खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है।

Read more: Jabalpur Lok Sabha Election Result 2024: जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे जीते, 4 लाख से ज्यादा वोटों की मिली निर्णायक बढ़त 

18 सीटों पर बीजेपी आगे

  1. खुजराहो से वीडी शर्मा 5 लाख 18 हजार से वोटों से आगे
  2. मंदसौर से सुधीर गुप्ता 4 लाख 63 हजार वोट से आगे
  3. सागर से डॉ लता वानखेड़े 4 लाख 50 हजार वोट से आगे
  4. दमोह से राहुल सिंह लोधी 4 लाख 5 हजार वोट से आगे
  5. बैतूल से दुर्गादास उइके 3 लाख 78 हजार वोट से आगे
  6. भोपाल से आलोक शर्मा 3 लाख 50 हजार वोट से आगे
  7. उज्जैन से अनिल फिरोजिया 3 लाख 42 हजार वोट से आगे
  8. रतलाम से अनिता नागर चौहान 2 लाख 8 हजार वोट से आगे
  9. खंडवा से ज्ञानेश्वर पटेल 2 लाख 70 हजार वोट से आगे
  10. बालाघाट से भारती पारधी 1 लाख 71 हजार वोट से आगे
  11. खरगोन से गजेन्द्र सिंह पटेल 1 लाख 31 हजार वोट से आगे
  12. रीवा से जनार्दन मिश्रा 1 लाख 73 हजार वोट से आगे
  13. सीधी से डॉ राजेश मिश्रा 1 लाख 78 हजार वोट से आगे
  14. मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते 1 लाख 4 हजार वोट से आगे
  15. राजगढ़ से दिग्विजय सिंह 1 लाख 12 हजार वोट से पीछे
  16. ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह 54 हजार वोट से आगे
  17. भिंड से संध्या राय 63 हजार वोट से आगे
  18. मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर 48 हजार वोट से आगे

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो