BJP Leader Latest Speech: “बहुमत दो संविधान बदल देंगे”.. इस BJP नेता के बयान से बढ़ा सियासी बवाल तो पार्टी झाड़ रही हैं पल्ला..

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 09:10 AM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 09:14 AM IST

नई दिल्ली: संविधान और लोकतंत्र को ख़त्म करने जैसे आरोपों का सामना कर रही सत्ताधारी दल भाजपा के सांसद के एक बयान के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ हैं। दरअसल उनके सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने संविधान बदलने की बात कही हैं।

Indore Commissioner Transfer : बदले गए इंदौर के कमिश्नर, 6 साल पहले ADM रहे इस IPS को मिली जिम्मेदारी

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एक रैली को संबोधित करते हुए सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को मूल रूप से विकृत किया है। खासकर ऐसे कानून जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना है। (BJP will change the Constitution of India) अगर ये सब बदलना है तो हमारे पास इतना बहुमत नहीं है। अगर आगामी लोकसभा चुनाव में आप हमें दो तिहाई बहुमत देते हैं तो फिर हम उन्हें बदल देंगे।अनंत कुमार हेगड़े ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि कांग्रेस की राज्यसभा में संख्या बढ़ती है, तो भाजपा सरकार द्वारा किया गया कोई भी संवैधानिक संशोधन संसद में पारित नहीं होगा। एक रैली को संबोधित करते हुए सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को मूल रूप से विकृत किया है। खासकर ऐसे कानून जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना है। अगर ये सब बदलना है तो हमारे पास इतना बहुमत नहीं है। अगर आगामी लोकसभा चुनाव में आप हमें दो तिहाई बहुमत देते हैं तो फिर हम उन्हें बदल देंगे।अनंत कुमार हेगड़े ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि कांग्रेस की राज्यसभा में संख्या बढ़ती है, तो भाजपा सरकार द्वारा किया गया कोई भी संवैधानिक संशोधन संसद में पारित नहीं होगा।

Mohan Cabinet Meeting : प्रदेश के कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते की सौगात, कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा अंतिम निर्णय 

हेगड़े का बयान निजी

वही अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान के बाद पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई हैं। हेगड़े के बयान पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, ”बड़ी स्पष्टता से हम ये कहना चाहेंगे कि ये पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है और पार्टी ने इस बयान का संज्ञान लेकर उनसे(अनंत कुमार हेगड़े) स्पष्टीकरण भी मांगा है। (BJP will change the Constitution of India) इसे दोहराना आवश्यक है कि जो भी वकतव्य उनके(अनंत कुमार हेगड़े) द्वारा दिया गया है वो उनका निजी वक्तव्य है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp