BJP Seats In Lok Sabha Election 2024 : भाजपा ने शुरू किया सरकार बनाने का जुगाड़, TDP और LJP से की चर्चा, जानें क्या कहता है आंकड़ों का गणित

BJP Seats In Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलुगू देशम पार्टी यानी TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधा है।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 03:08 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 03:08 PM IST

नई दिल्ली : BJP Seats In Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुए मतदान की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई। वहीं अब चुनाव के परिणाम आने भी शुरू हो गए है। सामने आए रुझानों में भाजपा बहुमत हासिल करने से दूर नजर आ रहे हैं। साथ ही एनडीए की गाड़ी भी 300 के अंदर रुकती नजर आ रही है। इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलुगू देशम पार्टी यानी TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधा है। खास बात है की टीडीपी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जीत की ओर है और एनडीए का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Results 2024: जहां सरकार.. वहां खाता भी नहीं खोल पा रही आम आदमी पार्टी, पंजाब में कुछ ऐसा है प्रदर्शन 

पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से की बात

BJP Seats In Lok Sabha Election 2024 : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधा है। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि कोई दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है। लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही चंद्रबाबू की एनडीए में दोबारा वापसी हुई थी। भाजपा आंध्र प्रदेश में भी पवन कल्याण की जनसेना और टीडीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। खबरें हैं कि तेदेपा के चंद्रबाबू नायडू के अलावा पीएम मोदी ने लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास और जनता दल (यूनाइटेड) से भी बात की है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates : ‘मामा’ का जलवा बरकरार..! विदिशा की जनता ने फिर जताया शिवराज सिंह पर भरोसा, भारी मतों से हासिल की जीत 

कैसा हैं ताजा हाल

BJP Seats In Lok Sabha Election 2024 : भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल भाजपा 238 सीटों पर आगे चल रही है और 3 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस 97 सीटों पर आगे है और एक सीट पर चुनाव जीत लिया है। 543 सीटों वाली संसद में बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा छूना जरूरी है। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद विपक्षी गठबंधन ने वापसी कर ली थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp