Sukant Majumdar on TMC candidate list : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस की पहली सूची के बाद अब टीएमसी ने भी प.बंगाल में अपने 42 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसूफ पठान का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं टीएमसी ने पार्टी नेता महुआ मोइत्रा का नाम भी शामिल किया है।
बता दें कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन कांग्रेस टीएमसी का दिल नहीं जीत पाई। तो वहीं संदेशखाली को लेकर बीजेपी लगातार बंगाल सरकार का विरोध कर रही है। सूची जारी होने के बाद के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी को घेरा है।
read more : Janki Bodiwala : कौन है जानकी बोड़ीवाला? जिसने लोगों को शैतान के जरिए डराया
Sukant Majumdar on TMC candidate list : पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार कहते हैं, ”टीएमसी की सूची घोषित होने से ठीक आधे घंटे पहले, अभिषेक बनर्जी ऐसे बयान दे रहे थे जैसे बीजेपी बंगाल विरोधी है। अब, जब उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, तो यह स्पष्ट है कि टीएमसी बाहर से लोगों को ला रही है। मुझे नहीं पता कि कीर्ति आज़ाद और यूसुफ़ पठान बंगाली हैं, यूसुफ़ पठान गुजरात से हैं, और पीएम मोदी भी हैं, लेकिन उनके लिए, पीएम मोदी एक बाहरी व्यक्ति हैं… वे (टीएमसी) नहीं हैं।’ उसके पास कोई उम्मीदवार नहीं है और इसलिए उन्होंने एक मौजूदा मंत्री को टिकट दिया है।
भारतीय गठबंधन बिना कप्तान के एक जहाज के अलावा कुछ नहीं है। यह सीएम ममता बनर्जी की रणनीति है और उन्हें यह भी डर है कि किसी अन्य नेता को इतना महत्व नहीं मिलता जितना कोई बन सकता है। वह ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी से भी बड़े नेता हैं, इसलिए वे अभिनेत्रियों को टिकट देते हैं ताकि उनका भतीजा राजनेता बना रहे…”
#WATCH | Sandeshkhali, North 24 Parganas: West Bengal BJP President Sukanta Majumdar says, “Just half an hour before the TMC’s list was announced, Abhishek Banerjee was making statements like BJP is anti-Bengal. Now, when the candidates are announced, it’s clear that TMC is… pic.twitter.com/jDFEhPZOkv
— ANI (@ANI) March 10, 2024
अलीपुरद्वार से प्रकाश बारिक, जलपाईगुड़ी से निर्मल राय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, रायगंज से कृष्णा कल्यानी, कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा, बालुरघाट से बिप्लव मित्र, मालदा नॉर्थ से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनाज अली रैहान, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बैरकपुर से अर्जुन सिंह की जगह पार्था भौमिक और दमदम से सौगत रॉय, जाधवपुर से सयोनी घोष और डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी को टिकट दिया गया है।