BJP MPs of West Bengal can join Trinamool Congress | Modi 3.0 Live Updates | Modi 3.0 Latest Updates: मोदी-शाह को लग सकता हैं तगड़ा झटका.. भाजपा के नए सांसद इस पार्टी के सम्पर्क में!.. जानें किस राज्य में हो सकता हैं 'बड़ा खेला' |

Modi 3.0 Latest Updates: मोदी-शाह को लग सकता हैं तगड़ा झटका.. भाजपा के नए सांसद इस पार्टी के सम्पर्क में!.. जानें किस राज्य में हो सकता हैं ‘बड़ा खेला’

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2024 / 09:12 AM IST
,
Published Date: June 7, 2024 9:12 am IST

कोलकाता: दूसरी पार्टी के सांसदों और निर्दलीयों को अपने पाले में करने की रणनीति बना रही भाजपा को ही बड़ा झटका देने की तैयारी की जा रही हैं और यह झटका कोई और नहीं बल्कि भाजपा की धुर विरोधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के दावे की मानें तो पश्चिम बंगाल में भाजपा के फिलहाल 12 सांसद हैं। वही इनमें से ज्यादातर सांसद सत्ताधारी दल टीएमसी के सम्पर्क में हैं।

BJP Parliamentary Party Meeting: BJP संसदीय दल की बैठक आज, CM यादव समेत सभी 29 सांसद होंगे शामिल, नई सरकार के गठन को लेकर करेंगे चर्चा

BJP MPs of West Bengal can join Trinamool Congress

अगर ये सांसद टीएमसी के पाले में जाते हैं तो केंद्र में भाजपा की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। फिलहाल भाजपा को सरकार बनाने के बाद बैकअप के लिए अभी और सांसदों की तलाश हैं। ऐसे में ममता दीदी का खेला मोदी-शाह के लिए नई मुसीबत बन सकता है।

फिलहाल ममता बनर्जी की पार्टी स्वतंत्र हैं। यानी वह न ही इंडिया गठबंधन में शामिल हैं और न ही एनडीए में। राजनीतिक पंडित मानते हैं कि अगर उन्हें किसी अलायंस में शामिल होना भी पड़ा तो वह इंडिया के साथ जाना पसंद करेगी। इण्डिया ब्लॉक को सरकार बनाने के लिए ममता के सांसदो की जरूरत भी होगी।

Modi 3.0 Live Updates

गौरतलब हैं कि 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में फ़िलहाल इस बार टीएमसी के 29 सांसद जीतकर आएं हैं। बात बीजेपी की करें तो इस बार यहाँ भगवा दल ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने 42 में 12 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की हैं जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा हैं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers