BJP Candidate for lok sabha नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने 402 कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। बीते दिनों शनिवार शाम को ही आई लिस्ट में ही भाजपा ने 111 सीटों पर भी कैंडिडेट घोषित कर दिए, जिनको लेकर चर्चाएं थीं। इस तरह देखा जाए तो भाजपा अब तक उन 90 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है, जिनमें उसे लड़ना है। लेकिन बड़ी बात यह कि बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसदों में से लगभग 100 सांसदों को रिपीट नहीं किया है।
भाजपा ज्यादा से ज्यादा 440 या 450 सीटों पर ही अपने कैंडीडेट्स उतारेगी। पहले राउंड का मतदान 19 अप्रैल को होग, जिसका नामांकन 27 मार्च को खत्म हो जाएगा। ऐसे में करीब 25 दिन पहले 400 उम्मीदवार तय करना बीजेपी की तेजी को जाहिर करता है। इस बार चुनाव में डेढ़ महीने का समय लगना है। ऐसे में इन उम्मीदवारों को प्रचार के लिए भी पूरा समय मिलेगा।
read more: Delhi AAP Protest : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर AAP करेगी प्रदर्शन | PM आवास का घेराव
BJP Candidate for lok sabha बीजेपी अपने इन फैसलों से कुछ संदेश देना चाह रही है। बीजेपी ने समय रहते कैंडिडेट घोषित करके उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय दिया है। भाजपा अपने दम पर 370 सीटों का टारगेट लेकर चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र में भी यह बात कही थी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास कम से कम एक महीने का वक्त है कि वे प्रचार कर सकें।
समय रहते भाजपा उन सीटों पर भी रूठे कार्यकर्ता और नेताओं की नाराजगी दूर कर सकेगी, जहां कुछ कद्दावर नेताओं के भी टिकट काटे गए हैं। जैसे कि गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, बक्सर से अश्विनी चौबे, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा, दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा जैसे कुछ नाम शामिल हैं।
read more: Police Holi Milan Samaroh : Raipur और Bhopal Police मना रही होली उत्सव | देखिए Video
BJP Candidate for lok sabha भाजपा ने इस बार न सिर्फ विवादित नेताओं को दूर किया है बल्कि ऐसे वरिष्ठ नेताओं को भी चुनावी रेस से बाहर कर दिया जो लंबे समय से बने हुए थे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद पिछले दिनों कहा था कि भाजपा का कैंडिडेट कमल है। पार्टी के लोगों को सिंबल देखते हुए काम करना चाहिए।
अपने लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी ने आंध्र में टीडीपी और पवन कल्याण से दोस्ती से समझा जा सकता है। इसके अलावा पंजाब में अकाली दल को साथ लाने की कोशिश है। महाराष्ट्र में भाजपा बड़े गठबंधन की नेता है। इस तरह सहयोगी दलों को साथ लाने और विपक्षियों को तोड़ने से भाजपा को फायदे की उम्मीद है। शनिवार को ही नवीन जिंदल भी पार्टी में आए और उन्हें कुरुक्षेत्र से टिकट भी मिला है।
read more: Mahesh Kashyap Nomination : आज BJP प्रत्याशी महेश कश्यप भरेंगे पहला नामांकन