Bhind Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय ने फूल सिंह बरैया को दी मात, इतने वोटों से हासिल की जीत |Bhind Lok Sabha Election Result 2024

Bhind Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय ने फूल सिंह बरैया को दी मात, इतने वोटों से हासिल की जीत

Bhind Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय ने फूल सिंह बरैया को दी मात, इतने वोटों से हासिल की जीत BJP candidate Sandhya Rai

Edited By :   Modified Date:  June 4, 2024 / 06:19 PM IST, Published Date : June 4, 2024/6:19 pm IST

Bhind Lok Sabha Election Result 2024: भिंड। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश के भिंड लोकसभा सीट की तो एक बार फिर संध्या राय ने अपनी जीत दोहराई है। संध्या राय ने कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को हराकर लगभग 63293 मतों से जीत दर्ज तक ली है।

Read more: PCC Chief Jitu Patwari Statement: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ली हार की जवाबदारी, कहा – ‘देश में डिक्टेटरशिप की भावना की हार हुई..’ 

बता दें कि यहां से मौजूदा सांसद संध्या राय हैं। बीजेपी ने इस बार भी अपने पिछले उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा है तो वहीं, कांग्रेस ने इस बार अपने पिछले उम्मीदवार देवाशीष को बदल दिया और फूल सिंह बरैया पर भरोसा जताया था, लेकिन इस बार भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, PCC चीफ जीतू पटवारी ने एमपी की 29 लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार की जवाबदारी भी ली है।

Read more: Lok Sabha Results 2024: काउंटिंग के बीच CM का बड़ा बयान, बोले- प्रधानमंत्री की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने लगाई मुहर 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, जितना एग्जिट पोल BJP बता रही थी, भ्रम फैला रही थी। देश में डिक्टेटरशिप की भावना की हार हुई है। हमने राहुल गांधी की 5 गारंटी की भावना को जिया और सराहा है। MP में भी हमने एक साथ एक जुट कर खूब प्रयास किया। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने धनबल का उपयोग किया। हम पार्टी में बदलाव के साथ नई सोच और नई पहचान के लिए तैयार है। जीतू पटवारी ने कहा कि, जो जनादेश MP में मिला मैं सर झुका कर स्वीकार करता हूं। इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इंदौर में नोटा पड़ने पर जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में लोकतंत्र की हत्या की पराकाष्ठा की। इंदौर के लोगों ने नोटा में ढाई लाख वोट डाल तमाचा मारा है।