Lok Sabha Chunav 2024 : एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने यहां के लिए बनाया ऑब्जर्वर, आदेश जारी

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी, Big responsibility to MP Congress President Jitu Patwari, party made observer for here

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 12:41 AM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 12:43 AM IST

भोपालः Lok Sabha Chunav 2024 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी है। पार्टी ने उन्हें पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए ऑब्जर्वर बनाया है। दरअसल, पार्टी ने आज पंजाब की नौ लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर का ऐलान किया है। इसमें मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का भी नाम शामिल है।

Read More : liquor scam case: शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याजिका 

Lok Sabha Chunav 2024 पार्टी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पटियाला लोकसभा सीट के लिए मणिकम टैगोर, गिरीश चोडनकर को जालंधर, जीतू पटवारी को होशियारपुर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क को फरीदकोट, केजी जॉर्ज को अमृतसर, गुरुदासपुर और जालंधर, नितिन राउत को फिरोजपुर और सुनील केदार को फतेहपुर साहिब सीट का ऑब्जर्वर बनाया है।

Read More : The Big Picture With RKM : जम्मू ने जगाई आस, महाराष्ट्र ने किया निराश… क्या कहता है पांचवें चरण का मतदान? कम वोटिंग के मायने क्या? 

बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं। पंजाब में सभी सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। सभी पार्टियां राज्य में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में जुटी है। पंजाब में चुनावी मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। पंजाब में मुख्य रुप से चार पार्टियां चुनाव मैंदान में हैं। इनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp