भोपालः Lok Sabha Chunav 2024 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी है। पार्टी ने उन्हें पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए ऑब्जर्वर बनाया है। दरअसल, पार्टी ने आज पंजाब की नौ लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर का ऐलान किया है। इसमें मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का भी नाम शामिल है।
Read More : liquor scam case: शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याजिका
Lok Sabha Chunav 2024 पार्टी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पटियाला लोकसभा सीट के लिए मणिकम टैगोर, गिरीश चोडनकर को जालंधर, जीतू पटवारी को होशियारपुर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क को फरीदकोट, केजी जॉर्ज को अमृतसर, गुरुदासपुर और जालंधर, नितिन राउत को फिरोजपुर और सुनील केदार को फतेहपुर साहिब सीट का ऑब्जर्वर बनाया है।
बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं। पंजाब में सभी सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। सभी पार्टियां राज्य में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में जुटी है। पंजाब में चुनावी मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। पंजाब में मुख्य रुप से चार पार्टियां चुनाव मैंदान में हैं। इनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल है।