Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 : रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों से लैस अपनी पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने भी 39 उम्मीदवारों से रहित पहली सूची जारी की है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ 6 उम्मीदवारों के नाम का ही ऐलान किया है तो वहीं बाकी सीटों को होल्ड करके रखा है। चुनावी माहौल के बीच, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के नंबर वन चैनल IBC24 एक कार्यक्रम लेकर आया है जिसमें राजनीति और नेताओं से जुड़े हर पहलुओं को जनता के समक्ष रखते हैं।
लोकसभा के लिए छत्तीसगढ़ में भी चुनावी शंखनाद हो चुका है। ‘मिशन 11’ के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने महारथी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। वहीं इस रेस में बीजेपी आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में सिर्फ 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। आज हमारी टीम पहुंच चुकी है राजनांदगांव। आज हम बताएंगे कि राजनांदगांव की जनता का मिजाज क्या है।
राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में पांच सीटें आई थी। जबकि बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी। राजनांदगांव लोकसभा सीट से अभी बीजेपी के संतोष पांडेय सांसद हैं। बीजेपी ने यहां से फिर से मौजूदा सांसद को ही टिकट दिया है। तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया है।
01- रायपुर- विकास उपाध्याय
02- दुर्ग- राजेंद्र साहू
03- राजनांदगांव- भूपेश बघेल
04- कोरबा- ज्योत्सना महंत
05- जांजगीर- शिव डहरिया
06- महासमुंद- ताम्रध्वज साहू