Bhupesh Baghel attack on BJP
रायपुर: चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किये जाने के एक दिन बाद, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की अब रद्द हो चुकी चुनावी बॉन्ड योजना को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। (Bhupesh Baghel attack on BJP) भूपेश बघेल ने रविवार को इसे ”साल का सबसे बड़ा घोटाला” बताते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश ने कहा, ”यह साल का सबसे बड़ा घोटाला है। बीजेपी को लग रहा है कि वह लोकसभा चुनाव में हार रही है इसलिए, विपक्ष के खिलाफ नई रणनीति का सहारा लिया जा रहा है।”
Vastu Tips: घर में भूलकर भी ना लगाएं ये नकारात्मक पौधे, छिन जाएगा सुख-चैन, हो सकती है पैसों की तंगी…
#WATCH | Raipur: On Electoral Bonds, Former Chhattisgarh CM & Congress leader Bhupesh Baghel says, “This is the biggest scam of the year… Bharatiya Janata Party has lost the Lok Sabha elections and due to this, they are adopting new tactics to defame.” pic.twitter.com/e7OxRYZ453
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 17, 2024