मुंबई: कांग्रेस की महत्वकांक्षी भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो कि मणिपुर से शुरू हुई थी वह शायद मुंबई न पहुँच पाएं और इस यात्रा को बीच में ही रोकना पड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि कल इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का ऐलान करने वाला हैं और इस ऐलान के साथ ही से देशभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी। ऐसे में कांग्रेस के इस राजनीतिक यात्रा के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी जो फिलहाल संभव नहीं हैं।
कांग्रेस की न्याय यात्रा की शुरुआत इसी साल के 14 जनवरी में मणिपुर से शुरू हुई थी जबकि इसका भव्य समापन इसी हफ्ते रविवार यानि 17 मार्च को होना था। ऐसे अगर कल आदर्श आचार संहिता प्रभावी होता हैं तो उन्हें यह यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ेगी। हालाँकि यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर हैं और इसके महाराष्ट्र में एंट्री ले ली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस ने इस समापन के लिए भव्य तैयारी की हुई थी। इसे लेकर मुंबई में I.N.D.I.A. ब्लॉक की एक रैली आयोजित होने वाली थी। इस रैली में महा विकास अघाड़ी के नेता शरद पवार और संजय राउत के साथ कई अन्य नेता भी शामिल होने वाले थे लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव भी 2019 की तरह ही सात चरणों में हो सकते हैं। सात चरण में हुए थे पिछले लोकसभा चुनाव2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था। 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग की गई थी। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे। (Kab honge 2024 loksabha chunav) पिछली बार भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनाव हुए थे।
पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 353 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने उस चुनाव में 37.36 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गईं थीं।
कल दोपहर 3 बजे होगा चुनाव तारीखों का ऐलान || LIVE#LokSabhaElection2024
https://t.co/maIvIvD1ua— IBC24 News (@IBC24News) March 15, 2024