Bhagalpur Election Result 2024: पिता की हार से सदमे में है एक्ट्रेस Neha Sharma! कहा- 'यह हमारे लिए कठिन दिन था' |

Bhagalpur Election Result 2024: पिता की हार से सदमे में है एक्ट्रेस Neha Sharma! कहा- ‘यह हमारे लिए कठिन दिन था’

Bhagalpur Election Result 2024: पिता की हार से सदमे में है एक्ट्रेस Neha Sharma! कहा- 'यह हमारे लिए कठिन दिन था'

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2024 / 02:49 PM IST
,
Published Date: June 5, 2024 2:36 pm IST

Bhagalpur Election Result 2024:  कल 4 जून को देशभर की निगाहें लोकसभा चुनाव के परिणामों पर टिकी रहीं। मंगलवार को 543 लोकसभा सीटों के चुनावी परिणाम घोषित किए गए। इस बार के लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें कंगना रनौत, हेमा मालिनी, रवि किशन और मनोज तिवारी सहित कई सेलेब्स ने जीत का परचम लहराया तो कुछ सितारों को निराशा का सामना करना पड़ा।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा ने भी ये चुनाव लड़ा। वह कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर सीट से मैदान में थे। लेकिन उनकी किस्मत रंग नहीं लाई। अजीत शर्मा कांग्रेस की टिकट से बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरे थे जिन्हें जेडीयू के उम्मीवार अजय मंडल ने 104868 वोटों से करारी शिकस्त दी। अजीत कुमार को कुल 431163 वोट पड़े, तो वहीं जेडीयू के अजय मंडल को 536031 वोट मिले।
Bhagalpur Election Result 2024: बता दें कि पिता की जीत के लिए एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने  रैलियां और जोर-शोर से प्रचार प्रसार करती देखीं गई थीं। लेकिन ये प्राचर उन्हें जीत नहीं दिला सका। इस बीच पिता की हार से दुखी नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।  एक्ट्रेस ने लिखा ”यह हमारे लिए कठिन दिन था, लेकिन हमने अच्छा लड़ा और मैं उन लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर यकीन किया और उन्हें वोट दिया। हम अगले पड़ाव के लिए तैयार हैं। सभी याद रखें कि हमारी जीत कभी न हारने में नहीं है, बल्कि हमेशा आगे बढ़ते रहने में है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो। तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं। वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!”

 
Flowers