Lok Sabha Election 2024

#SarkarOnIBC24 : 400 पार का टारगेट, एजेंडा सेट ! महिला-किसान पर दांव, जिताएगा चुनाव?

Lok Sabha Election 2024 : 400 पार का टारगेट, एजेंडा सेट ! महिला-किसान पर दांव, जिताएगा चुनाव?

Edited By :  
Modified Date: March 10, 2024 / 12:03 AM IST
,
Published Date: March 10, 2024 12:03 am IST

रायपुर: Lok Sabha Election 2024 छत्तीसगढ़ बीजेपी मिशन क्लीन स्वीप के लिए कमर कस चुकी है। 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए प्रदेश की साय सरकार न मोदी की गारंटी के रुप में किए गए घोषणपत्र के एक-एक वादे को पूरा कर रही है। इसी रणनीति के तहत शनिवार को बीजेपी ने महिलाओं से जुड़े वादों को पूरा किया। रायपुर में किसान महासम्मलेन के मंच से बीजेपी ने एक साथ दो बड़े वर्ग को साधने की कोशिश की।

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, 70 हजार के पार होने वाला है सोना, यहां देखें ताजा रेट 

Lok Sabha Election 2024 बीजेपी के लिए चुनावी माहौल बनाने। केंद्रीय मंत्री राजनाध सिंह ने रायपुर में हजारों किसानों की मौजूदगी में संदेश देने की कोशिश की कि बीजेपी ही वो पार्टी है जो गरीब और किसानों की चिंता करती है। राजनाथ सिंह ने किसान महासम्मेलन में अटल सरकार और मोदी सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का उदाहरण दिया। किसान महाकुंभ के मंच से ही धान का 3100 रुपये मूल्य देने की घोषणा हुई। 12 मार्च से 24 लाख 72 हजार किसानों तक अंतर की राशि पहुंचनी शुरू हो जाएगा। इधऱ मंच से सीएम विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री ने दावा किया कि जिसकी गारंटी मोदी जी ने ली है। बीजेपी उन सभी वादों को पूरा कर रही है।

Read More: Miss World 2024: क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता ‘मिस वर्ल्ड’ 2024 का खिताब, बहुत करीब पहुंच कर चूकीं भारत की सिनी शेट्टी 

किसान महासम्मेलन के मंच से बीजेपी ने न सिर्फ प्रदेश के किसानों को साधने का काम किया। बल्कि साय सरकार ने मोदी की गारंटी के रूप में किए गए घोषणापत्र के एक और वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना शुरू करने की घोषणा भी कर दी। कल यानी, 10 मार्च को पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इसकी शुरूआत करेंगे। प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पहले महीने की किस्त पहुंच जाएगा।

Read More: जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह मप्र के नए लोकायुक्त, राज्यपाल ने जारी किया ​नियुक्ति आदेश 

बीजेपी लोकसभा चुनाव से मोदी की गारंटी पूरा करने का हुंकार भऱ रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी सरकार के दावों पर सवाल उठा रही है। कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मिशन क्लीन स्वीप के लिए किसान और आधी आबादी को साधने कोई कसर नहीं छोड़ रही। पार्टी को उम्मीद है कि जैसे किसानों और महिलाओं की जेब में पैसों की खनक होगी, वही खनक लौटकर पार्टी के लिए वोट बनेगी।

 
Flowers