हैदराबाद: Asaduddin Owaisi Statement लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में अब लड़ाई आर या पार की होते नजर आ रही है। जी हां बीते दो दिन से सियासी गलियारों में ओपन चैलेंज करने का दौर चल रहा है। पहले सांसद नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं को खुली चुनौती दी और अब नवनीत राणा की चुनौती पर AIMIM चीफ सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘किसी के बाप से नहीं डरने वाला है छोटे, बहुत मुश्किल से समझा के बैठना पड़ता उनको।’
Asaduddin Owaisi Statement नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ”’महाराष्ट्र से आकर सांसद छोटे-छोटे बोलती हैं। अरे मैं छोटे को रोक कर रखा हूं। तुमको मालूम क्या छोटा है? तोप है वो, सालार का बेटा है, बहुत मुश्किल से समझा के बैठना पड़ता उनको। उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है। किसी के बाप का भी सुनने वाला नहीं है छोटा।” उन्होने आगे कहा कि ”महाराष्ट्र से आकर सांसद छोटे-छोटे बोलती हैं। अरे मैं छोटे को रोक कर रखा हूं। तुमको मालूम क्या छोटा है? तोप है वो, सालार का बेटा है, बहुत मुश्किल से समझा के बैठना पड़ता उनको। उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है। किसी के बाप का भी सुनने वाला नहीं है छोटा।”
उन्होंने ने आगे कहा, ”मुर्गी का बच्चा हूं कि 15 सेकेंड चाहिए। अपने दिल्ली वाले पापा से पूछ के बताए। तुम्हारे घर आऊं, तुम्हारे ऑफिस आऊं? जिस दिन मैंने छोटे को बोल दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभालो। उस दिन तुम संभालो उसको।”
ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन पर तीखा हमला करते हुए भाजपा की नेता नवनीत राणा ने कहा था कि अगर ‘‘15 सेकंड के लिए पुलिस को ड्यूटी से हटा दें तो दोनों भाइयों को पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए।’’ उनकी टिप्पणियों की तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आलोचना की। रेवंत रेड्डी ने राणा का नाम लिए बिना उनकी टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्वाचन अधिकारियों को एक आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए और ‘भड़काऊ टिप्पणी करने वाली संसद सदस्य’ को गिरफ्तार करना चाहिए।
राणा का बयान एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 में दिए गए उस विवादित भाषण के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो देश में ‘‘हिन्दू-मुस्लिम अनुपात’’ को बराबर लाने में उन्हें केवल ‘‘15 मिनट’’ लगेंगे। महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार राणा ने कहा, ‘‘छोटा (अकबरुद्दीन) बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटाओ तो दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मेरा कहना है तुम 15 मिनट लगाओगे पर हमको 15 सेकंड लगेंगे। अगर 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो छोटे और बड़े को यह पता नहीं लगेगा- कहां से आए और कहां गए।’’