Home » Lok Sabha Chunav » BJP's spectacular victory in Arunachal Pradesh, celebration in BJP office after returning to power
#UPDATE | Delhi Court sent Arvind Kejriwal to judicial custody till June 5. The Court noted the ED recently moved an application seeking Judicial Custody of Arvind Kejriwal. The application was pending as he was on interim bail.
Today after his surrender, the application was… https://t.co/AWqs7KwCa2
— ANI (@ANI) June 2, 2024
करनाल (हरियाणा): एग्जिट पोल 2024 पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "ये लोगों का प्यार और स्नेह है, पीएम मोदी की नीतियों का परिणाम हैं। देश की जनता पीएम मोदी को बहुत प्यार करती हैं 4 जून को जब परिणाम आएगा तो हमें 11 की 11 सीट मिलेगी..."
संदेशखाली, पश्चिम बंगाल: आदरहाटी गांव में महिलाओं और रैपिड एक्शन फोर्स(RAF) के बीच बहस के बाद झड़प ।
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं। 60 में 46 का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है।...मैं अरुणाचल की सभी टीम को बधाई देता हूं और यही परिणाम दर्शाता है कि 4 जून को 400 पार कर फिर एक बार मोदी की सरकार देश में आएगी। वहां कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है वैसे ही अन्य राज्य में यही हालत उनकी है।"
रायपुरः मतगणना से पहले भाजपा करेगी महायज्ञ
400 सीट की प्राप्ति के लिए होगा महायज्ञ
नेता व कार्यकर्ता मांगेंगे ईश्वर से आशीर्वाद
प्राचीन काली मंदिर में होगा धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ
कल सुबह 10 बजे प्राचीन काली मंडल में होगा यज्ञ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव होंगे यज्ञ में शामिल
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित नेता कार्यकर्ता भी साथ होंगे मौजूद
हैदराबाद: एग्जिट पोल पर भाजपा नेता माधवी लता ने कहा कि सबसे पहले, विपक्ष ने एग्जिट पोल बहस का बहिष्कार किया क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस की पूरी टीम डरी हुई थी। वे 24 घंटे बाद वापस आए क्योंकि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से हार स्वीकार करने के लिए कहा होगा। आखिरकार, फैसला भारत की जनता ही करती है। प्रधानमंत्री मोदी लोगों के दिलों में हैं।
#WATCH हैदराबाद: एग्जिट पोल पर भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, "... सबसे पहले, उन्होंने(विपक्ष ने) (एग्जिट पोल बहस) का बहिष्कार किया क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस की पूरी टीम डरी हुई थी... वे 24 घंटे बाद वापस आए क्योंकि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से हार स्वीकार करने के लिए कहा… pic.twitter.com/E6t8qnCYtc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
हटा- अनियंत्रित होकर पलटी कार
सड़क से पलटकर खेत में पहुंची कार
हादसे में 2 लोग घायल, इलाज जारी
दमोह से हटा लौट रहे थे कार सवार
यादव पेट्रोल पंप के पास की घटना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंडी गठबंधन की स्थिति मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी हो गई। गठबंधन नहीं यह एक ठगबंधन है, जो देश को ठगने के लिए एकसाथ हुई है। राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके पास ना कोई एजेंडा, ना कोई समन्वय, ना कोई सिद्धांत है वे सबके सब एक साथ होकर एक व्यक्ति के विरुद्ध हो गए है लेकिन उस एक व्यक्ति यानि प्रधानमंत्री के रूप में उनके साथ 140 करोड़ देश की जनता एक साथ खड़ी है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जिनके पास ना कोई एजेंडा, ना कोई समन्वय, ना कोई सिद्धांत है वे सबके सब एक साथ होकर एक व्यक्ति के विरुद्ध हो गए है लेकिन उस एक व्यक्ति यानि प्रधानमंत्री के रूप में उनके साथ 140 करोड़ देश की जनता एक साथ खड़ी है..." https://t.co/MHgTjdnaZh pic.twitter.com/8HLmEl348z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया हैं। कोर्ट ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले उन्होंने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#UPDATE | Delhi Court sent Arvind Kejriwal to judicial custody till June 5. The Court noted the ED recently moved an application seeking Judicial Custody of Arvind Kejriwal. The application was pending as he was on interim bail.
Today after his surrender, the application was… https://t.co/AWqs7KwCa2
— ANI (@ANI) June 2, 2024
बिलासपुर- हाइवा ने पिकअप को मारी टक्कर
हादसे में पिकअप सवार 25 लोग हुए घायल
हादसे में महिलाओं और बच्चे को आई गंभीर चोट
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
20 घायलों को सिम्स किया गया रेफर
रतनपुर-बेलगहना रोड में हुआ हादसा
जांजगीर- महिला की संदिग्ध हालत में मिली लाश
घर पर सड़ी-गली हालत में मिली महिला की लाश
5 दिन पुरानी बताई जा रही महिला की लाश
कोतवाली पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
जांजगीर के लछनपुर गांव का मामला
दिल्ली- CM अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचे
अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद करेंगे सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की अंतरिम जमानत पर थे केजरीवाल
बसना- पति ने की पत्नी की हत्या
दहेज के लालच में की पत्नी की हत्या
3 महीने पहले हुई मृतका की शादी
मृतका के गले में मिले चोट के निशान
परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर की पूछताछ
बसना थाना क्षेत्र का मामला
मनेंद्रगढ़- मौसम का बदला मिजाज
तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश
गर्मी से लोगों को मिली राहत
एग्जिट पोल पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
एग्जिट पोल ने ही विपक्ष को एग्जिट कर दिया है
BJP को एग्जिट पोल से ज्यादा आंकड़ा मिलेगा
छत्तीसगढ़ में BJP इतिहास बनाने जा रही है
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें BJP जीतेगी
एग्जिट पोल पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
सभी एग्जिट पोल एक्साइडेड है: डहरिया
मोदी जा रहे हैं, कांग्रेस आ रही है: डहरिया
एग्जिट पोल के विपरीत रिजल्ट आएगा: डहरिया
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "नरेंद्र मोदी के प्रति जो आस्था है और पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने जो काम किया है वो 70 सालों तक किसी पीएम ने नहीं किया है। पीएम मोदी ने काम किया इसलिए पीएम मोदी को जनता का प्यार भी मिल रहा है।"
भिलाई-
नौतपा के आखिरी दिन भिलाई में बदला मौसम
गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश
कोण्डागांव-
अचानक बदला मौसम का मिजाज
लोगों को गर्मी से मिली राहत
खंडवा
मिट्टी खदान में हादसा
मिट्टी खदान दबने से 1 मजदूर की मौत
खुदाई के दौरान पत्थर धसकने से हुआ हादसा
मिट्टी खदान के धसकने से 3 मजदूर नीचे दबे थे
दो महिला मजदूरों को बाहर निकाला गया
घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पीपलोद थाना क्षेत्र की घटना
कांग्रेस भवन में मतगणना एजेंट की हुई बैठक
रायपुर लोस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय रहे मौजूद
मतगणना से संबंधित दिशा-निर्देश एजेंट को दिए गए
भोपाल
भोपाल में नहीं थम रहे सड़क हादसे
एक बार फिर हिट एंड रन का मामला आया सामने
तेज रफ़्तार कार ने दो को कुचला
हादसे में होटल नूर-उस-सबाह के कर्मचारी की मौत
दूसरे की हालत बेहद गंभीर
श्यामला थाना क्षेत्र का मामला
एग्जिट पोल पर राहुल गांधी का बड़ा बयान..
ये एग्जिट पोल नहीं है,ये मोदी मीडिया पोल है ..
INDIA गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं - राहुल गांधी
दिल्ली - कांग्रेस की बैठक के अंदर की खबर...
बैठक में एग्जिट पोल को कांग्रेस के सभी नेताओं ने नकारा..
बैठक अंदर कांग्रेस नेताओं ने कहा इसबार का चुनाव जनता ने लड़ा है..
मध्यप्रदेश के नेतृत्व ने आलाकमान के सामने किया दावा..
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बैठक में किया दावा..
मध्यप्रदेश में जीतेंगे 6 से 7 सीटें..
चार से पांच सीटों पर कड़ा मुकाबला..
कांग्रेस नेतृत्व ने सभी पीसीसी चीफ से पूछा किस राज्य में आ रही कितनी सीट...
कांग्रेस आलाकमान की तरफ से प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को निर्देश मतगणना स्थल पर पूरे समय डटे रहे...
एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295, हम 295 सीट जीतेंगे।"
#WATCH एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295, हम 295 सीट जीतेंगे।" pic.twitter.com/HTbEgSmLPZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
ग्वालियर- माधव बाल निकेतन से 4 बच्चे लापता
मुंबई निवासी एक ही परिवार के 4 बच्चे लापता
क्राइम ब्रांच पुलिस माधव बाल निकेतन पहुंची
26 मई को मुंबई से ग्वालियर पहुंचे थे सभी बच्चे
माता-पिता में झगड़ा होने के बाद घर से निकले थे
मुंबई से पंजाब मेल ट्रेन में बैठकर पहुंचे थे ग्वालियर
ऑटो चालक ने पहुंचाया था माधव बाल निकेतन
तीन सगी बहनें और एक भाई लापता, तलाश जारी
आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
जनकगंज थाना क्षेत्र का मामला
अरुणाचल प्रदेश
सत्ता में वापसी के लिए तैयार भाजपा
कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़े
सत्तारूढ़ भाजपा ने आधे का आंकड़ा पार कर लिया
15 सीटें जीतकर 31 पर आगे
नेशनल पीपुल्स पार्टी 6 सीटों पर आगे
राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है
लखनऊ: एग्जिट पोल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "4 जून को मतगणना होगी...पूरे देश में NDA 400 पार करेगा और उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे..."
#WATCH लखनऊ: एग्जिट पोल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "4 जून को मतगणना होगी...पूरे देश में NDA 400 पार करेगा और उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे..." pic.twitter.com/p4AdguXHK4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
इंदौर-- बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी की तबीयत बिगड़ी...
निजी अस्पताल में उपचार के लिए हुए भर्ती..
हिट स्ट्रोक कि वजह से बिगड़ी तबियत
105 डिग्री सेल्सियस बुखार में पहुंचे अस्पताल तत्काल आईसीयू में डॉक्टरों ने किया शिफ्ट...
सांसद लालवानी की हालत स्थिर..
शनिवार शाम अस्पताल में हुए थे भर्ती 12 घंटे के उपचार के बाद
डॉक्टरों ने प्राइवेट रूम में किया शिफ्ट...
दो दिन पहले ही वाराणसी से प्रचार प्रचार करके लौटे थे इंदौर ...
मध्य प्रदेश चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में थे काफी सक्रिय...
दिल्ली: भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "नतीजों के बाद देश की राजनीति में परिवारवाद, अहंकार, भ्रष्टाचार से काम करने वाले कांग्रेस गठबंधन एग्जिट होने वाला है और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक्सीलेटर पर है...और कांग्रेस गठबंधन वेंटिलेटर पर है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "नतीजों के बाद देश की राजनीति में परिवारवाद, अहंकार, भ्रष्टाचार से काम करने वाले कांग्रेस गठबंधन एग्जिट होने वाला है और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक्सीलेटर पर है...और कांग्रेस गठबंधन वेंटिलेटर पर… pic.twitter.com/KX1jXcClR4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से नकारे लोगों को मैदान में उतारा था ,जनता फिर से इन्हे नकारेगी
कांग्रेस ने जिन्हे शेर मान कर चुनाव लड़ाया था जनता उन्हे ढेर करेगी....
मुरैना -
युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला
चंबल नदी में पशुओं को पानी पिलाने गया था युवक
आसपास के लोगों ने युवक को बचाया
हमले से युवक गंभीर रूप से घायल,इलाज जारी
चिन्नौनी थाना क्षेत्र के चंबल नदी का मामला
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक की।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक की।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/l44h0p0n4r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
अंबाला: एग्जिट पोल पर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "एग्जिट पोल ट्रेंड को दिखाते हैं और वो सबने दिखा दिया है कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आंकड़ा कितना है...लेकिन असली आंकड़ा हम बताएंगे जिन्होंने चुनाव लड़ा है। इस बार हम 400 पार करेंगे...हम हरियाणा में भी 10 की 10 सीटें जीतेंगे..."
#WATCH अंबाला: एग्जिट पोल पर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "एग्जिट पोल ट्रेंड को दिखाते हैं और वो सबने दिखा दिया है कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आंकड़ा कितना है...लेकिन असली आंकड़ा हम बताएंगे जिन्होंने चुनाव लड़ा है। इस बार हम 400 पार… pic.twitter.com/WdZxDoCLda
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
तेलंगाना स्थापना दिवस पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "...पिछले 10 सालों में तेलंगाना के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है। आपने हमारी पार्टी को एक समृद्ध और विकसित तेलंगाना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करना अपना कर्तव्य समझती हूं। आज इस शुभ दिन पर मैं सभी को विश्वास दिलाती हूं कि तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार अपनी गारंटी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मैं आप सभी को 10वें तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर उसकी प्रगति और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं।"
#WATCH तेलंगाना स्थापना दिवस पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "...पिछले 10 सालों में तेलंगाना के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है। आपने हमारी पार्टी को एक समृद्ध और विकसित तेलंगाना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करना अपना कर्तव्य… pic.twitter.com/pzRiBMYmnF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
भोपाल
4 जून तक और खुश हो ले विपक्ष, फिर तो दावे धराशाई हो जाएंगे...
एमपी सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर का बयान...
मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं...
देश की जनता ने मोदी जी के कार्यकाल पर मोहर लगाई है...
विपक्ष के दावे पर बोली कृष्णा गौर...
विपक्ष को 4 जून तक अपनी खुशफहमी में रहने दीजिए...
भोपाल
राजगढ़ कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल पर उठाये सवाल
तीन जिलों में फैला है राजगढ़ लोकसभा : दिग्विजय सिंह
क्या एग्जिट पोल की टीम ने तीन जिलों में भेजी अपनी टीम
टीम में करीब 100 लोग होंगे तब जाकर हो पाएगा एग्जिट पोल
कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों से दिग्विजय सिंह ने की अपील
मतगणना पर ध्यान रखें ताकि कोई गड़बड़ी न हो पाए
हमने कड़ी मेहनत से चुनाव लड़ा बस एक काउंटिंग वाले दिन की मेहनत बाकी
हमारे मतगणना एजेंट से बस एक अनुरोध परिणाम आने तक अपनी टेबल ना छोड़ें
ग्वालियर
एक्जिट पोल के बाद बीजेपी में उत्साह,
बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता,
फूल माला पहनकर दी जीत की अग्रिम बधाई,
भारत सिंह कुशवाह बोले...
बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता लगा हुआ था,
एक एक पोलिंग बूथ का गणित पता है, इसलिए हम जीत का दावा कर रहे है,
मध्य प्रदेश के साथ साथ देश में बीजेपी की 400 से ज्यादा सीट आएंगी,
मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी,
कांग्रेस तो अब चुनावी पार्टी बनकर रह गई है,
अब कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है - भारत सिंह कुशवाह
नारायणपुर-
नक्सलियों ने मोबाइल टावर में की लगाई आग
टावर कनेक्शन का वायरिंग बुरी तरह जलकर खाक
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
दुर्मी गांव में देर रात दिया घटना को अंजाम
धौड़ाई थाना क्षेत्र का मामला
एस पी प्रभात कुमार ने की पुष्टि
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है।
सत्तारूढ़ भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।भाजपा ने 17 सीटों पर जीत हासिल की है और 29 पर आगे चल रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 में से 31 सीटों का है।
#WATCH अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है।
सत्तारूढ़ भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।भाजपा ने 17 सीटों पर जीत हासिल की है और 29 पर आगे चल रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य… pic.twitter.com/owyhOGpwPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
सिक्किम: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने ज़ोंगू विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया। मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे टिकट दिया..."
#WATCH सिक्किम: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने ज़ोंगू विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की।
उन्होंने कहा, "मैं उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया। मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी धन्यवाद करता हूं… pic.twitter.com/lPpzNQK4UX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
पटना, बिहार: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "लोग दिन में सपने देखते हैं, उस पर कोई पाबंदी नहीं है...ये जमीन पर काम करें, जनता का विश्वास जीतें और मोदी जी की आलोचना करना बंद करें..."
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "लोग दिन में सपने देखते हैं, उस पर कोई पाबंदी नहीं है...ये जमीन पर काम करें, जनता का विश्वास जीतें और मोदी जी की आलोचना करना बंद करें..." pic.twitter.com/felNaPjMMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
बलरामपुर- 3 ट्रक आपस में टकराए
हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल
घायल को जिला अस्पताल में किया भर्ती
NH343 में वाहनों की लगी लंबी जाम
जाम लगने से आवागमन हुआ बाधित
आवागमन बाधित होने से लोग परेशान
सेमरसोत अभ्यारण्य रेस्ट हाउस के पास की घटना
पटना, बिहार: एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश राज्य कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "4 जून को पता लग जाएगा कि एग्जिट पोल जनता के बीच से आए हैं या भाजपा के दफ्तर से आए हैं। क्योंकि हार स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है और हार के बाद संभल कर बात करना बहुत मुश्किल होता है। विपक्ष के नेता एग्जिट पोल देख कर बौखला गए हैं।"
#WATCH पटना, बिहार: एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश राज्य कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "4 जून को पता लग जाएगा कि एग्जिट पोल जनता के बीच से आए हैं या भाजपा के दफ्तर से आए हैं। क्योंकि हार स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है और हार के बाद संभल कर बात करना बहुत मुश्किल होता है।… pic.twitter.com/OcCeNhhK46
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
बैकुंठपुर
जिला अस्पताल में बदहाली की तस्वीरें आई सामने
जमीन में लेटकर इलाज करवाने को मजबूर है मरीज
वार्डो में बेड फुल होने से बरामदे में चल रहा इलाज
घर से कूलर पंखा लेके आ रहे है मरीज
पीने का पानी भी घर से ला रहे मरीज
दिल्ली- PM मोदी आज 7 अहम बैठक करेंगे
एक्जिट पोल के आंकड़े के दूसरे दिन ही बैठक
बैठक में पर्यावरण दिवस को लेकर होगी चर्चा
पूर्वोत्तर में चक्रवात के हालात की समीक्षा करेंगे PM
हीटवेट की स्थिति की समीक्षा करेंगे PM मोदी
नई सरकार की 100 दिन के एजेंडे पर बैठक
कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे PM
भाटापारा
रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में मिला युवक की लाश
संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक लाश
युवक की मौत का कारण अज्ञात
मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
भाटापारा रेलवे स्टेशन का मामला
इंदौर
इंदौर क्राइम ब्रांच को एक बार फिर मिली सफलता
आप्रेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
40 ग्राम एमडी ड्रग सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी मोहम्मद मजहर खान को किया गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख 50 हज़ार मूल्य के ड्रग्स किए जब्त
हॉस्टल, कॉलेज और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सप्लाई करता था यह ड्रग
भाटापारा-
युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भाटापारा शहर थाने का मामला
एग्जिट पोल पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा
वर्ष 2047 में आजादी के 100 साल पूरे हो जाएंगे
वर्ष 2047 तक कांग्रेस देश में कहीं नहीं रहेगी
वर्ष 2047 तक कांग्रेस विलीन हो चुकी होगी
वर्ष 2047 में हमारा भारत विश्व का नेतृत्व करेगा
राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौसले बुलंद... दिनदहाड़े कमल विहार इलाके में मॉर्निंग वॉक करने गए युवक को चाकू मारकर की गई लूटपाट....चाकू से वार कर मोबाइल और नगदी रकम छीनकर अज्ञात लुटेरे हुए फरार...लुटेरों से मुकाबला करने पर चाकू मारकर हुए फरार...घायल तेजराम डड़सेना को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी....टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला...
मुरैना -
प्रधान आरक्षक का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
पुलिसकर्मी का फरियादी से पैसे लेने का वीडियो वायरल
फरियादी के आरोपी के धारा बढ़ाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
मामला दर्ज होने के बाद धाराएं बढ़ाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच करने के दिए निर्देश
सबलगढ़ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी संतोष श्रीवास ले रहा है रिश्वत
सबलगढ़ थाना इलाके का मामला
रायपुर-
राजधानी में नहीं थम रहा रक्सेल गैंग का आतंक
डेंटल कॉलेज के सामने होटल संचालक की पिटाई की
पिटाई कर की होटल में तोडफोड
जय रक्सेल और उसके साथी ने तलवार और लाठी से किया हमला
बलवा का सीसीटीवी आया सामने
मौदहापारा थाना इलाके का मामला
राजधानी रायपुर में लॉरेंस अमन गैंग के गिरफ्तार शूटर्स की रिमांड खत्म....मलेशिया से ऑपरेट करने वाले मयंक सिंह और पप्पू सिंह के बीच हुई चैटिंग और ईमेल के अलावा शूटर्स से ज्यादा कुछ नहीं उगलवा पाई पुलिस.....रोहित स्वर्णकार के सीडीआर में लोकल बदमाशो से संपर्क नंबर आए सामने.... IBC 24 को आए ईमेल की जांच में जुटी सायबर सेल...8 दिन की रिमांड खत्म होने पर पुलिस करेगी कोर्ट में पेश....
कवर्धा-
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर
हादसे में दो युवकों की हुई मौत
मृतकों के शरीर कई टूकड़ों में बिखरे
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पिपरिया थाना के इंदौरी पेट्रोल पंप के पास की घटना
पंजाब-
माधोपुर के पास सुबह बड़ा हादसा होने से टला
दो मालगाड़ियां आपस में टकराई
टक्कर में दोनों ट्रेन के ड्राइवर घायल
फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया
श्योपुर-
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे जिला अस्पताल
मृतकों कि परिजनों से की चर्चा
शोक व्यक्त करते हुए हादसे को बताया दुःखद
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा: हादसे की जांच होगी
जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी
नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की हुई थी मौत
सूरजपुर-
BJP नेता सावन की गुंडागर्दी आई सामने
बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को बेरहमी पीटा
BJP नेता और उसके भाई ने मिलकर की पिटाई
महिला की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
मारपीट का CCTV वीडियो आया सामने
झिलमिली थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पंजाब-
माधोपुर के पास सुबह बड़ा हादसा होने से टला
दो मालगाड़ियां आपस में टकराई
टक्कर में दोनों ट्रेन के ड्राइवर घायल
फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया
श्योपुर-
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे जिला अस्पताल
मृतकों कि परिजनों से की चर्चा
शोक व्यक्त करते हुए हादसे को बताया दुःखद
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा: हादसे की जांच होगी
जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी
नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की हुई थी मौत
सूरजपुर-
BJP नेता सावन की गुंडागर्दी आई सामने
बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को बेरहमी पीटा
BJP नेता और उसके भाई ने मिलकर की पिटाई
महिला की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
मारपीट का CCTV वीडियो आया सामने
झिलमिली थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
बालोद- वनांचल क्षेत्र में घूम रहा एक दंतैल हाथी
बोरिदकला परिसर के कक्ष क्रमांक RF 1 में है मौजूद
हाथी ने खेतों में कुछ फसलों को पहुंचाया नुकसान
वन विभाग की टीम हाथी पर बनाए हुए है नजर
आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
नैकुरा, कर्रेझर समेत कुल 11 गांवो में अलर्ट जारी
गुरूर वन परिक्षेत्र की घटना
इंदौर
डीएवीवी एमबीए प्रथम सेमेस्टर के प्रश्नपत्रों पर विवाद जारी
प्रश्न पत्रों में एक और गलती आई सामने
80 वर्सस 60 अंकों के प्रश्न करंट अफेयर्स से पूछे
प्रश्न पत्र में पूछा लाडली बहन योजना पर शॉर्ट नोट लिखिए
इस सवाल पर छात्रों ने उठाया बड़ा सवाल
जब हमें नहीं मिलते हैं पैसे तो हम कैसे लिखेंगे शॉर्ट नोट
इससे पूर्व तीन पेपर हो चुके हैं आउट
पांचवें पेपर में भी विरोध की बनी स्थिति
एग्जाम कमेटी करेगी प्रश्न पत्र की जांच
बालोद- वनांचल क्षेत्र में घूम रहा एक दंतैल हाथी
बोरिदकला परिसर के कक्ष क्रमांक RF 1 में है मौजूद
हाथी ने खेतों में कुछ फसलों को पहुंचाया नुकसान
वन विभाग की टीम हाथी पर बनाए हुए है नजर
आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
नैकुरा, कर्रेझर समेत कुल 11 गांवो में अलर्ट जारी
गुरूर वन परिक्षेत्र की घटना
इंदौर
डीएवीवी एमबीए प्रथम सेमेस्टर के प्रश्नपत्रों पर विवाद जारी
प्रश्न पत्रों में एक और गलती आई सामने
80 वर्सस 60 अंकों के प्रश्न करंट अफेयर्स से पूछे
प्रश्न पत्र में पूछा लाडली बहन योजना पर शॉर्ट नोट लिखिए
इस सवाल पर छात्रों ने उठाया बड़ा सवाल
जब हमें नहीं मिलते हैं पैसे तो हम कैसे लिखेंगे शॉर्ट नोट
इससे पूर्व तीन पेपर हो चुके हैं आउट
पांचवें पेपर में भी विरोध की बनी स्थिति
एग्जाम कमेटी करेगी प्रश्न पत्र की जांच
इंदौर
यूजी के आठ लाख छात्रों को बड़ी राहत
अब 5 हजार रुपयों में अपना एडमिशन करा सकेंगे पक्का
फिर तीन किश्तों में चुका सकेंगे पूरी फीस
पूर्व में एडमिशन पक्का करने के टाइम ही पूरी फीस करने की कही थी बात
इस विषय पर सीएम डॉक्टर मोहन यादव से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की थी चर्चा
चर्चा के बाद नियम में किया बदलाव
दिल्ली-
सिक्किम और अरुणाचल विस चुनाव को लेकर आज आएंगे नतीजे
अरुणाचल की 50 विस सीटों पर मतगणना
सिक्किम के 32 विस सीटों पर काउंटिग जारी
सिक्किम में बीजेपी 1 सीट पर आगे
सिक्किम में SKM 15 सीटों पर आगे
अरुणाचल में बीजेपी 19 सीटों पर आगे
अरुणाचल में NPP 3 सीटों पर आगे
भोपाल
नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला...
मामले की जांच के लिए 6 नई टीम बनाएगी सीबीआई...
599 से ज्यादा कॉलेज की जांच के लिए बनाई जाएंगी टीम...
सभी कॉलेज की जांच मे लग सकता है एक साल का समय...
जांच के लिए एसआईटी भी बना सकती है सीबीआई..
रायपुर-
4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे होंगे जारी
सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी मतगणना
सुबह 8 बजे शुरू होगी मतों की गिनती
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी शुरू
सुबह 8.30 बजे EVM की शुरू होगी गणना
मतगणना के दिन सुबह 5 बजे होगा टेबल का आबंटन
प्रत्येक विधानसभा के लिए लगाए जाएंगे 14-14 टेबल
प्रत्येक टेबल पर एक गणना निरीक्षक, एक गणना सहायक
एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी कर्मचारी होंगे
रिजर्व स्टाफ भी किए जाएंगे नियुक्त
रायपुर-
छग सरकार की नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद जारी
गृह मंत्री विजय शर्मा करेंगे बस्तर का दौरा आज
बस्तर में बुद्धिजीवियों से नक्सल मोर्चे पर करेंगे चर्चा
3 जून को नक्सल मोर्चे पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर- 4 जुन को लोकसभा सीटों की मतगणना
मतगणना के दिन BJP का एक्शन प्लान तैयार
मंत्रियों को सौंपा गया अलग-अलग लोस क्षेत्रों का प्रभार
डिप्टी CM विजय शर्मा को मिला राजनांदगांव का प्रभार
बिलासपुर लोकसभा की कमान डिप्टी CM अरुण साव को
मंत्री रामविचार नेताम रखेंगे सरगुजा सीट पर नजर
मंत्री केदार कश्यप संभालेंगे बस्तर सीट की कमान
मंत्री टंकराम वर्मा को मिला दुर्ग लोकसभा का प्रभार
रायगढ़ में मतगणना पर नजर रखेंगे मंत्री OP चौधरी
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुनील सोनी रखेंगे नजर
रायपुर
रायपुर में मतगणना के लिए कांग्रेस का प्रशिक्षण आज
कांग्रेस देगी बूथ एजेंटों को प्रशिक्षण
जिला कांग्रेस भवन में होगा प्रशिक्षण
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय भी प्रशिक्षण में होंगे शामिल